नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अदाओं से भी करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. आज फैंस उनकी हर अदा पर भी फिदा रहते हैं. अक्सर तमन्ना के इंस्टाग्राम पेज पर उनके नए-नए लुक्स देखने को मिलते रहते हैं. इस बार उन्होंने अपनी अदाएं दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक्ट्रेस रेड कलर के अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं और हर लुक में वह कहर ढा रही हैं.
Tamannaah Bhatia ने हर अंदाज में किया मदहोश
तमन्ना ने अपनी जबरदस्ती अदाकारी के जादू साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में चलाया है. आज दुनियाभर में मौजूद उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी फैंस के साथ जुड़ने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं.
जहां तमन्ना अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं, उन्होंने एक कलाकार के तौर पर हमेशा खुद को साबित किया है. वहीं, तमन्ना ने अपने लुक्स की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. बोल्डनेस के मामले में एक्ट्रेस किसी को भी कड़ी टक्कर दे सकती हैं.
हर लुक में कातिलाना दिख रही हैं तमन्ना भाटिया
अब लेटेस्ट वीडियो में तमन्ना कहीं रेड लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं, तो कहीं उन्हें शर्ट स्टाइल मिनी ड्रेस पहने हुए देखा जा रहा है. वहीं, एक जगह पर एक्ट्रेस रेड कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ मैचिंग को ब्लेजर पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने टॉपलेस कैरी किया है. हर लुक में तमन्ना बेहद हॉट दिख रही हैं. फैंस तो उनके इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. कुछ मिनटों में ही तमन्ना के वीडियो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए खूब कमेंट्स भी किए हैं.
इन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं तमन्ना भाटिया
तमन्ना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास बॉलीवुड और साउथ के कई प्रोजेक्ट्स कतार में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस 'भोले शंकर' टाइटल से बन रही तेलुगू फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके बाद उन्हें तमिल फिल्म 'जेलर', मलयालम फिल्म 'बांदरा' और बॉलीवुड में 'बोले चुड़िया' फिल्म में देखा जाने वाला है. इसके अलावा तमन्ना के पास इस समय अमेजॉन प्राइम की सीरीज 'जी करदा' भी कतार में है.
ये भी पढ़ें- Nora Fatehi Photos: व्हाइट सूट में कहर ढ़ा रही हैं नोरा फतेही, हसीन अदाओं के आप भी हो जाएंगे दीवाने