निर्धारित समय से पहले रिलीज हुई द फैमिली मैन 2, देखने से पहले पढ़े रिव्यू

मोस्ट अवेटेड सीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) को करीब 20 महीने बाद इंतजार किया जा चुका है. लंबे समय से दर्शक इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार खत्म हुआ.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2021, 10:48 AM IST
  • द फैमिली मैन 2 रिलीज के साथ ही छाया
  • सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे मनोज बाजपेयी
निर्धारित समय से पहले रिलीज हुई द फैमिली मैन 2, देखने से पहले पढ़े रिव्यू

नई दिल्ली: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की मोस्ट अवेटेड सीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) को करीब 20 महीने बाद इंतजार किया जा चुका है. लंबे समय से दर्शक इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार खत्म हुआ.

इंतजार का फल मिला या नहीं?
कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है, दर्शकों से द फैमिली मैन 2 के लिए लंबा इंतजार किया. कई बार सीरीज की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई लेकिन इसके रिलीज होने के बाद लोग यह जरूर कह सकते हैं कि उनका इंतजार करना सार्थक रहा.

द फैमिली मैन 2 की शुरुआत वहीं से होती है जहां सीरीज के पहले पार्ट को अधूरा छोड़ा जाता है. इसमें दिखाया गया है कि दिल्ली गैस हमले से बच पाएगी या नहीं. सीरीज को आगे बढ़ाते हुए पुराने कलाकारों के साथ ही कुछ नई चेहरों की भी एंट्री हुई है जिसमें साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी का नाम शामिल है.

सीरीज के हाइलाइट
द फैमिली मैन 2 में दिखाया गया है कि कैसे परिवार के लिए सीक्रेट एजेंट किरदार श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) अपना जॉब छोड़कर कॉरपोरेट कंपनी ज्वाइन कर लेते हैं. कंपनी में काम करते हुए भी वह 'टास्क' के कामों के बारे में सोचता रहता है. और आखिरकार वह सबकुछ छोड़ अपने जॉब में वापसी करता है, जहां से सीरीज में धमाका शुरू होता है.

इस बार कहानी में दिखाया गया है कि कैसे श्रीकांत अपनी बेटी की जान ओर देश की प्रधानमंत्री की जान को हमले से बचाता है. सीरीज में इस बार तार तमिलनाडु और श्रीलंका से जोड़कर लंदन तक दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड के विलेन डैनी की पत्नी है राजकुमारी, दिखती हैं बेहद खूबसूरत.

सभी किरदारों की दमदार एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल
मनोज बाजपेयी और सामंथा ने तो अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है. लेकिन उनके अलावा अन्य किरदार प्रियमणि, सीमा बिस्वास, दलीप ताहिल, विपिन शर्मा, श्रीकृष्ण दयाल, सनी हिंदुजा, शरद केलकर और राजेश बालाचंद्रन ने दमदार भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों पति के कहने पर नूतन ने संजीव कुमार को लगा दिया था थप्पड़?

पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी 9 एपिसोड्स है. अगर आपने पहला सीजन नहीं देखा है तो दूसरे सीजन को देखने से पहले पहला सीजन जरूर देख लें. सीरीज रिलीज के साथ ही सुबह से सोशल साइट ट्विटर पर #ManojBajpayee ट्रेंड कर रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़