नई दिल्ली: Adah Sharma road accident: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) अपनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) के कारण चर्चा में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का एक्सीडेंट हो गया है. दोनों 14 मई को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर पहुंचने वाले थे. लेकिन हादसा हो गया. अब अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हेल्थ अपडेट दिया है.
अदा शर्मा ने फैंस को दिया अपना हेल्थ अपडेट
अदा शर्मा ने ट्वीट कर फैंस को बताया की चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने लिखा, 'दोस्तों मैं ठीक हूं. हमारे एक्सीडेंट को लेकर प्रसारित होने वाली खबरों की वजह से बहुत सारे मैसेजेस मिल रहे हैं. पूरी टीम और हम सब ठीक हैं. कोई गंभीर बात नहीं है. आप सबने हमें लेकर जो अपनी चिंता जाहिर की है, उसके लिए धन्यवाद.'
सुदीप्तो सेन ने दी थी एक्सीडेंट की खबर
बता दें की 'द केरला स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने रोड एक्सीडेंट कोकी जानकारी लोगों को दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज हम एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम इमरजेंसी हेल्थ इश्यू के चलते ट्रैवल नहीं कर सके.
I'm fine guys . Getting a lot of messages because of the news circulating about our accident. The whole team ,all of us are fine, nothing serious , nothing major but thank you for the concern
— Adah Sharma (@adah_sharma) May 14, 2023
करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं. हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए एक फिल्म बनाई है. प्लीज हमें सपोर्ट करते रहे. हिंदू एकता यात्रा.'
'द केरला स्टोरी' ने कमाए 100 करोड़
द कश्मीर फाइल्स के बाद सत्य घटना पर आधारित अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. ये मूवी बीते शनिवार को 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. साल 2023 की ये चौथी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के क्लब में पहुंची है. फिल्म का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विपुल शाह हैं.
इसे भी पढ़ें: Kapil Sharma ने अनायरा संग किया रैंप वॉक, फैंस ने बेटी की इस बिग बॉस स्टार से की तुलना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.