VIDEO: उर्फी जावेद ने साड़ी में भी लगाया बोल्डनेस का तड़का, पहना एक डोरी पर टिका ब्लाउज
उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस ने हमेशा ही लोगों के होश उड़ाए हैं. अब एक बार फिर से उनका बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला है. हालांकि, यहां बेशक उन्होंने साड़ी पहनी हुई है.
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को बेशक अपनी एक्टिंग के कारण खास लोकप्रियता हासिल न हो पाई हो, लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनने के बाद उर्फी की जैसे किस्मत ही बदल गई है. इसके बाद से ही वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. देखते ही देखते उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. हर दिन वह अपने फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब एक बार फिर से उर्फी के देसी लुक ने लोगों को हैरान कर दिया है.
साड़ी पहने दिखीं उर्फी
गुरुवार को उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्हें साड़ी पहने देखा जा रहा है. लेकिन उन्होंने साड़ी भी काफी अलग अंदाज में कैरी की है. यहां वह ऑफ व्हाइट शेड की फ्लोरल साड़ी पहने दिख रही हैं.
इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें फ्रंट साइड में भी कट लगा हुआ है. उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों का बन बनाया है. वहीं, कानों में ईयररिंग्स और लाइट मेकअप किया है.
उर्फी ने देसी अवतार में दिखाए बोल्डनेस
उर्फी इस देसी अवतार में भी काफी हॉट दिख रही हैं. वीडियो उन्हें वॉक करते हुए देखा जा रहा है. इसके बाद वह अपनी साड़ी का पल्ला रहराते हुए कैमरे की ओर मुड़ती हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'थोड़ा सा प्यार हुआ है थोड़ा है बाकी' सॉन्ग चल रहा है. उन्होंने कैप्शन में भी इसी गाने के लीरिक्स लिखे हैं.
वायरल हुआ उर्फी का वीडियो
अब कुछ मिनटों में ही उर्फी के इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस उनके इस अवतार पर फिदा हो गए हैं. ऐसे में लोगों ने तारीफें करते हुए कई कमेंट्स भी करने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, उर्फी को ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है. लेकिन इससे उन्हें कभी कोई फर्क भी नहीं पड़ा.
ये भी पढ़ें- करण जौहर की 'बेधड़क' में दिखेंगे 3 नए चेहरे, शनाया कपूर के साथ इन्हें भी किया लॉन्च