नई दिल्ली: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 6 Aug: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहा है. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा का शो टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बिरला हाउस में अनीशा और कायरव का रोका हो जाता है. हीं अब दोनों की सगाई को लेकर जोरो-शोरो से तैयारी चल रही है. लेकिन शो में ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं हुए हैं. आने वाले एपिसोड में आपको जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
मिमी ने रखी अनीशा के सामने शर्त
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि मिमी कायरव और अनीशा के सामने एक शर्त रख देती हैं. वह अनीशा से कहती हैं कि हमारी एक शर्त है अनीशा शादी के बाद मुंबई वापस नहीं जाएगी. वह उदयपुर में रहे यहां से बिजनेस करें या फिर घर संभाले. मिमी की ये शर्त सुन अक्षरा और परिवार के लोग हैरान हो जाते हैं जिसके बाद सब लोग मिमी को इस शर्त को रखने के लिए मना कर देते हैं. लेकिन अनीशा कहती है कि उसे मिमी की शर्त मंजूर है.
10 दिन बाद होगी अनीशा और कायरव की शादी
रोके दौरान महिमा पंडित जी से शादी की तारीख का पता करती है. पंडित जी के अनुसार शादी का शुभ मुहूर्त 10 दिन बाद का है. इतनी जल्दी शादी के लिए मिमी तैयार नहीं होती है लेकिन अभिमन्यु के कहने पर वह तैयार हो जाती है.
कायरव और अनीशा की सगाई में होगा हंगामा
बिरला हाउस में अक्सर हंगामा देखने को मिलता है. वही अब कायरव और अनीशा की सगाई में भी हंगामा हो सकता है. दरअसल अक्षरा अनीशा और कायरव की सगाई की तैयारी करती हैं. वहीं अनीशा कमरे अक्षरा देखती है कि अनीशा इशारों में बात कर रही होती है. इस चीज को लेकर लग रहा है कि कायरव और अनीशा की सगाई में बखेड़ा खड़ी हो सकती है.
इसे भी पढ़ेंः 48 साल की मलाइका अरोड़ा शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप में दिखीं ग्लैमरस, लुक्स ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.