YRKKH Upcoming Twist: अभिमन्यु नहीं अभीर की होगी मौत, अक्षरा देगी बेटी को जन्म

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो में मेजर लीप आने वाला है. जिसके बाद शो से कुछ स्टार्स आउट हो जाएंगे.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 8, 2023, 01:39 PM IST
  • अभीर की होगी मौत
  • अक्षरा देगी बेटी को जन्म
YRKKH Upcoming Twist: अभिमन्यु नहीं अभीर की होगी मौत, अक्षरा देगी बेटी को जन्म

नई दिल्ली: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों सबकुछ अच्छा नजर आ रहा है. वहीं शो में इन दिनों अक्षरा की प्रेग्नेंसी का सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन शो का असली ट्विस्ट प्रेग्नेंसी नहीं बल्कि कुछ और ही होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो में मेजर लीप आने वाला है. जिसके बाद शो से कुछ स्टार्स आउट हो जाएंगे. 

अभिनव के बच्चे को स्वीकार करेगा अभिमन्यु 
सीरियल में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु अक्षरा और अभिनव के बच्चे को स्वीकार कर लेगा.  अभिमन्यु किसी भी कीमत पर पुरानी गलती को दोहराना नहीं चाहेगा. अभीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.  वह खुश हो जाता है उसके पास एक हैप्पी परिवार है जल्दी ही उसे भाई या बहन मिलने वाला है. 

अभीर होगा शो से बाहर 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीरियल में नए किरदार की एंट्री होगी. नया किरदार अक्षरा और उसके बच्चे के लिए खतरा बन जाएगा. यह इंसान अक्षरा की हत्या करना चाहेगा इसलिए अभिमन्यु सेवियर बनकर सामने आएगा.  वह किसी भी कीमत पर अक्षरा को नहीं खोना चाहेगा. वह उसे बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देगा. खबरों के अनुसार अभिमन्यु के साथ-साथ अभीर भी अपने जान खतरे में डाल देगा. 

बेटी की जन्म देगी अक्षरा 
अभीर की मां को बचाने की कोशिश में जान गंवा देगा. कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि अक्षरा एक बच्ची को जन्म देगी. अक्षरा अपनी बच्ची का नाम नायरा रखेगी.  इसी साथ अक्षरा और अभिमन्यु का परिवार पूरा हो जाएगा. आने वाले एपिसोड में शो में लंबा लीप आने वाला है. 

इसे भी पढ़ें: Tejas Trailer: कंगना रनौत स्टारर 'तेजस' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन से करती नजर आईं कंगना रनौत 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़