EXCLUSIVE: 2019 के फाइनल से पहले, जानिए योग गुरु रामदेव की बेबाक राय...

दाती महाराज पर लगे बलात्कार के आरोप पर बाबा रामदेव ने कहा- साधु संन्यासियों को 'जर, जोरू और जमीन' में नहीं पड़ना चाहिए. साधु को निर्भय होना चाहिए. वो निर्भय नहीं रह सकता, जिसके मन में कालापन है.

Written by - RAJA BABU AGNIHOTRI | Edited by - RAJA BABU AGNIHOTRI | Last Updated : Jun 16, 2018, 12:02 AM IST
EXCLUSIVE: 2019 के फाइनल से पहले, जानिए योग गुरु रामदेव की बेबाक राय...

दिल्ली: विश्व योग दिवस से पहले योग गुरु बाबा राम देव ने ज़ी हिंदुस्तान के साथ खास बातचीत की. संपादक ब्रजेश कुमार सिंह को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दाती महाराज पर लगे बलात्कार के आरोप, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का योग, मोदी सरकार के चार सालों का कार्यकाल और 2019 आम चुनाव समेत तमाम बड़े मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखी.

अगले साल होने वाले आम चुनाव पर बाबा रामदेव ने कहा कि 2019 में गाय मुद्दा बनेगी. गाय ने यह नहीं सोचा होगा कि वो राजनीति के शिखर तक पहुंच जाएगी. गाय के वीडियो पर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा कमेंट्स होते हैं. इसके अलावा 2019 के चुनाव में गरीब, गांव, किसान, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल और किसान बड़े मुद्दे होंगे.

योगगुरु ने ये भी कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस में योगपूर्वक युद्ध हो, राजनीति में विपक्ष का भी मजबूत होना जरूरी है. पक्ष-प्रतिपक्ष दोनों सबल होते हैं तो न्याय मिलता है. 2019 के चुनाव में टी-20 मैच की तरह चरम उत्कर्ष देखना चाहता हूं.'

इंटरव्यू के दौरान रामदेव राहुल गांधी के योग पर भी बोले. योगगुरू ने कहा - 'राहुल जी को विचित्र योग अच्छा लगता है तो योग विचित्र भी हो सकता है. जवाहर लाल नेहरू योग करते थे, इंदिरा गांधी योग करती थीं, सोनिया गांधी भी योग करती हैं. राहुल को दरअसल योग से नहीं, मोदी जी से ज्यादा चिढ़ है.'

दाती महाराज पर लगे बलात्कार के आरोप पर बाबा रामदेव ने कहा- साधु संन्यासियों को 'जर, जोरू और जमीन' में नहीं पड़ना चाहिए. साधु को निर्भय होना चाहिए. वो निर्भय नहीं रह सकता, जिसके मन में कालापन है.

मोदी सरकार के अबतक के कार्यकाल पर रामदेव बोले, 'मोदी जी ने पूरी शिद्दत से काम किया है. वे पूरी दुनिया में बड़े नेता बनकर उभरे हैं. ऐसा पहली बार हुआ कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री को ख़ुद लेने एयरपोर्ट तक आए. रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्ष भी पहली बार पीएम मोदी को रिसीव करने आए. पहले की बात करूं तो इसके लिये विदेश मंत्री को भेजा जाता था. मोदी जी ने सवा सौ करोड़ लोगों को गौरवान्वित किया है.'

योगगुरु ने गरीब और गरीबी पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'गरीबी हमारे लिए फोटोशूट नहीं है, जबकि दलितों के घरों में फोटो सेशन चल रहा है. खाना होटल से मंगवाया जा रहा है, ये गरीब और गरीबी का उपहास है. हमने गरीबी को जिया है, कमोबेश प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी गरीबी को जिया है. और भी कई नेताओं ने गरीबी को जिया है. हम तो चाहते हैं कि गरीब अमीर बने.'

देश में अभी चल रहे फिटनेस चैलेंज पर भी रामदेव बेबाकी से बोले. उन्होंने कहा, 'मैंने रणवीर सिंह को फिटनेस चैलेंज दिया था. वो साष्टांग करने लगा था. रणवीर, अक्षय, सुनील शेट्टी, शिल्पा सबसे फिट हैं. इन सभी को फिटनेस चैलेंज देता हूं. मैं 1 मिनट में 8 बार सूर्य नमस्कार करता हूं. 1 मिनट में सौ बार पुश-अप करता हूं. मेरा फिटनेस चैलेंज यंगस्टर्स के लिए है. बड़े-बुजुर्ग को प्राणायाम करना चाहिए. योग की कोई सीमा नहीं है. एक्टर्स को उल्टा चलने का चैलेंज देता हूं.'

योगगुरु ने जीवन में योग की महत्ता भी समझाई. उन्होंने कहा, ' 24 घंटे में कम से कम आधे घंटे तो योग करना चाहिए. बीपी, शुगर, वेट...योग से सब बैलेंस रहता है. योग और उद्योग में कोई फर्क नहीं है, योगपूर्वक उद्योग करना गलत नहीं. मैं योगी हूं, कर्मयोगी हूं. किसी राजनीतिक पार्टी से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. 2025 तक दुनिया में सबसे बड़ा स्वदेशी अभियान चलाएंगे. देश का पैसा देश-सेवा में लग रहा है.'

ट्रेंडिंग न्यूज़