PM Modi का सपना होगा पूरा, मोबाइल निर्माण में देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे Airtel और Jio

चीनी कंपनियों (Chinese Mobile Compnies) की बादशाहत तोड़ने के बाद भारत में मोबाइल निर्माण की तैयारी कर रही कंपनियों का कारोबार चमकने वाला है. उन्हें Airtel और Jio जैसी सर्विस प्रदाता कंपनियों से लगभग 10 करोड़ फोन बनाने का ऑर्डर मिलने वाला है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 16, 2020, 08:53 AM IST
    • आत्मनिर्भर भारत का पीएम मोदी का सपना
    • Airtel और Jio जैसी कंपनियों की मदद से होगा पूरा
    • मोबाइल निर्माण में आत्मनिर्भर होगा भारत
PM Modi का सपना होगा पूरा, मोबाइल निर्माण में देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे Airtel और Jio

नई दिल्ली: चीनी कंपनियों के कारण भारत में मोबाइल निर्माण उद्योग (Mobile Manufacture) दम तोड़ने की कगार पर था. लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र ने इसमें नई जान फूंक दी. अब भारत में 24 मोबाइल कंपनियां उत्पादन करने के लिए तैयार हैं.

इन दोनों कंपनियों का साथ देने के लिए Airtel और जियो (Jio) कंपनियां नई स्कीम लांच करने की तैयारी कर रही हैं.  
भारत में बनेंगे करोड़ों फोन
मोबाइल बाजार (Mobile Market) के विशेषज्ञों के हवाले से खबर आ रही है कि Airtel और Jio अपने ग्राहकों के लिए सस्ते सब्सक्रिप्शन के साथ बजट फोन देने की स्कीम लांच करने की तैयारी कर रही हैं. भारती एयरटेल(Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Relience Jio) ने स्वदेशी मोबाइल कंपनियों से साझेदारी कर के 1000 से 2500 रुपये तक के स्मार्टफोन लॉन्च करने का मन बना लिया है. ये दोनों कंपनियां कई करोड़ मोबाइल फोन के ऑर्डर जारी करने वाली हैं. 
बाजार में आ सकते हैं Airel के लॉक्ड फोन
ऐसी खबर है कि देश की दोनों बड़ी मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनियां ने लॉक्ड फोन लाने की तैयारी की है. इस तरह के फोन का चलन भारत में ज्यादा नहीं है. लेकिन विदेश में यह खूब चलता है. इस फोन में सर्विस प्रोवाइडर स्कीम साथ में इन बिल्ट होती है. अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों में इस तरह के फोन आते हैं. जिसमें सिर्फ मंथली पेमेन्ट करना होता है. बाकी सारी सुविधाएं उस फोन के साथ में जुड़ी होती हैं.

खबर है कि Airtel ऐसे ही फोन्स की स्कीम लाने की तैयारी पूरी कर ली है. जियो भी इसी तरह की प्लानिंग में लगा हुआ है. 
Jio लाएगा 10 करोड़ सस्ते स्मार्टफोन्स
उधर रिलायंस जियो(Jio) भी जल्द ही 10 करोड़ से ज्यादा सस्ते स्मार्टफोन लाने का ऐलान कर देगा. Jio के यह सभी फोन ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन होंगे. इन सभी में डाटा पैक साथ में शामिल रहेगा. ऐसी खबर है कि Relience Jio दिसंबर 2020 तक इस योजना का ऐलान कर देगा. 
भारत में निर्माण के लिए 24 मोबाइल कंपनियां तैयार
देश के फोन निर्माण बाजार पर चीनी कंपनियों का कब्जा था. लेकिन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय बाजार में चीनी कंपनियों का दखल कम हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी मार्च के दौरान चीनी मोबाइल कंपनियों का भारत में मार्केट शेयर 81 फीसदी था जो अप्रैल से जून तक की तिमाही में घटकर 71% पर आ गया. यह सिलसिला लगातार जारी है. 
भारत में फोन का उत्पादन बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने भी प्रोत्साहन देना शुरु किया है. इसके लिए केंद्र सरकार प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम ले कर आई है. इसके नियमों के तहत मोबाइल कंपनियों को भारत में फैक्ट्री लगाने पर कई तरह की रियायत और छूट प्रदान की जा रही है.  इस स्कीम के बाद 24 मोबाइल कंपनियों ने भारत आने का फैसला किया है. इन कंपनियों के आवेदन सरकार के पास पहुंच गए हैं. जल्दी ही ये कंपनियां भारत में  मोबाइल फोन निर्माण कर सकेंगी. 

ये भी पढ़ें-- एयरटेल और जियो की लड़ाई में ग्राहकों को भारी फायदा

 

ट्रेंडिंग न्यूज़