नई दिल्लीः कोरोना वायरस सिर्फ आदम जात के लिए मौत बनकर नहीं आया, बल्कि ङर तरह से उनके लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. इस कड़ी में मनोरंजन के तमाम वो साधन भी कोरोना की भेंट चढ़ रहे हैं जो लोगों को भाग-दौड़ के बीच में सुकून के कुछ पलों का अहसास कराते हैं. कई तरह के वैश्विक खेल आयोजनो के बाद, पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है.
अब लोगों के पास एक विकल्प था कि वह सिनेमा देख सकते थे, लेकिन उसकी भी सारी प्लानिंग कोरोना की भेंट चढ़ गई. आलम यह है कि दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद है तो इस स्थिति में रिलीज होने वाली फिल्में टाल दी गई हैं. देश-विदेश के सिनेमा पर एक नजर
अंग्रेजी मीडियम को मिली धीमी शुरुआत
बॉलीवुड के दमदार एक्टर इरफान खान लंबे समय के बाद फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम में दिखे. 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर खान नजर आ रही हैं. रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म को बड़ा झटका लगा है. कोरोना वायरस के कारण लोग सिनेमा हॉल नहीं जा रहे हैं, वहीं फिल्म लीक भी हो गई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' ने अपने ओपनिंग डे पर महज 3.50-3.75 करोड़ रुपये ही बटोर सकी है.
कोरोना से निकलीं करुण कहानियांः पिता का अंतिम संस्कार नहीं देख सके, बहन के शव के साथ घर में कैद
सूर्यवंशी की रिलीज टली
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट पर फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला किया है. अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'हमने सालभर की मेहनत के बाद सूर्यवंशी आप लोगों के लिए बनाई थी.
ट्रेलर को जिस प्रकार दर्शकों का प्यार मिला है, इससे साफ है फिल्म दर्शकों को प्रभावित करेगी. हम फिल्म को आपके सामने पेश करने के लिए काफी उत्सुक भी हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ का है. ऐसे में रिलीज होने या टलने दोनों ही स्थितियों फिल्म को फौरी नुकसान तो हो रही है.
कोरोना वायरस: इटली में मृतकों की संख्या 1200 के पार, जानिये मृतकों की औसत आयु
83 की रिलीज भी टली
क्रिकेटर कपिल देव पर बनी और रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83' की रिलीज टल गई है. बीते दिनों ही इस फिल्म की रिलीज डेट का टलना तय माना जा रहा था. यह फिल्म 10 अप्रैल को देशभर में रिलीज किया जाना था मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म तय दिन पर रिलीज नहीं की जाएगी. इससे पहले 11 मार्च को फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग डेट भी कैंसिल हो गई थी.
ट्रेलर लॉन्च के केंसिल होने के बाद ऐसी सुगबुगाहट थी फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाई जाएगी. 83 मल्टीस्टारर और बहुप्रतीक्षित फिल्म है. अनुमान है कि फिल्म 200 करोड़ के मेगा बजट से बन रही है.
इंटरनैशनल मार्केट से भी प्रभावित हो रहा है बॉक्स ऑफिस
भारत की सिनेमाई कमाई पर वैश्विक असर की बात करें तो कोरोना ने इसे बुरी तरह प्रभावित किया है. बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस तकरीबन तीन महीने पहले से यह मार झेल रहा है. और अब भारत में हालात बिगड़ने लगे हैं तो अब बॉक्स ऑफिस पर सीधा असर पड़ रहा है. अभी ओवरसीज मार्केट से भारत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित हो रहा है.
भारत की फिल्में बाहर देशों में भी काफी देखी व पसंद की जाती हैं. इनमें चीन भी एक बड़ा बाजार है. लेकिन वहां फैले कोरोना के कारण सिनेमाई लाभ पूरी तरह बंद है. भारत के ऑवरऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 30 से 40 फीसदी हिस्सेदारी इंटरनेशनल मार्केट की होती है, जिसमें बीते दिनों में काफी गिरावट दर्ज की गई है.