क्या दीपिका की एक बेवकूफी भारी पड़ेगी 'छपाक' पर?

फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है और रिलीज से ठीक पहले पूरे देश में दीपिका की फिल्म छपाक का बायकॉट शुरू हो गया है. फिल्म 'छपाक' के लिए #boycottedchhapaak सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. यहां सवाल यह उठता है कि पूरे साल मेहनत के बाद एक रियल लाइफ वारियर की जीवन पर बनी फिल्म पर दीपिका की एक बेवकूफी भारी पड़ेगी?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 8, 2020, 01:53 PM IST
    • 10 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में होने जा रही है रिलीज
    • एसिड विक्टिम सर्वाइवर की रियल लाइफ पर बनी है फिल्म
क्या दीपिका की एक बेवकूफी भारी पड़ेगी 'छपाक' पर?

मुंबई: फिल्म छपाक से ठीक 3 दिन पहले से दीपिका की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छपाक' का बायकॉट होने लग गया है. लोग जमकर दीपिका की फिल्म 'छपाक' को न देखे जाने की बात करते हुए उन्हें देश विरोधी बता रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हिंसा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'छपाक' के रिलीज से कैंपस में पहुंचकर नये विवाद को जन्म दे दिया है. JNU में हुई हिंसा के खिलाफ लेफ्ट के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में दीपिका पादुकोण भी शामिल होती देखी गई जिसके बाद दीपिका की अवरसरवादी सोच की लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनकी आने वाली फिल्म छपाक का बायकॉट कर रहे हैं जिसे लेकर ट्विटर पर पहले नंबर पर #boycottedchhapaak  ट्रेंड कर रहा है.

जेएनयू में हिंसा करने वालों के साथ खड़ी दिखीं दीपिका पादुकोण, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

क्या फिल्म की पूरी टीम को भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा?
बता दें कि 2018 में दीपिका की फिल्म 'पद्मावत' के बाद 2019 में पूरे साल कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई. इसकी वजह थी फिल्म 'छपाक', छपाक की स्टोरी से दीपिका इतनी प्रभावित हुई कि वह इस मूवी में और मालती के किरदार में किसी प्रकार का समझौता नहीं चाहती थी. दीपिका जब लक्ष्मी अग्रवाल, जिनके उपर यह फिल्म बनीं है उनसे मिली तो वह इतनी प्रभावित हुई कि पूरी फिल्म को उन्होंने जीया. एक एसिड विक्टिम सर्वाइवर के रोल में दीपिका ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जब फिल्म का पहला लुक आउट हुआ तब से ही दर्शक फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शक फिल्म को सुपरहिट के साथ ही इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिए जाने की बात करने लगे. इतना ही नहीं लोगों ने दीपिका के इस किरदार को उनके फिल्मी करियर का बेस्ट किरदार बताया. दीपिका ने न सिर्फ इस किरदार को निभाया बल्कि वह एसिड विक्टिम को लेकर भी जागरूक हुई और अपने साथ-साथ हर इवेंट में लोगों में भी जागरूकता को फैलाती दिखीं.

फिल्म मलंग में दिशा और आदित्य के बीच जबरदस्त रोमांस, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

क्या एक अच्छी सामाजिक फिल्म बेवकूफी की भेंट चढ़ जाएगी?
बिना किसी मसाले के बनी एक ऐसी फिल्म जिसको समाज को देखने की और उससे भी ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है पर सवाल उठने लगे हैं. वो भी बस दीपिका के एक स्टेप से लग रहा है पूरी टीम की साल भर की मेहनत बेकार न चली जाए. फिल्म छपाक का निर्देशन जानी-मानी डायरेक्टर मेघना गुलजार ने किया है तो वहीं फिल्म को प्रोडयूस खुद दीपिका ने किया है. सूत्रों की माने तो फिल्म का कुल बजट 35 करोड़ है, पैसे तो फिल्म में ज्यादा नहीं लगी है पर इस फिल्म से जुड़े किरदारों की मेहनत की कोई कीमत शायद ही लगाई जाए. 

ट्रेंडिंग न्यूज़