मुंबई: ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपना सफर शुरू करने वाली हिना खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. हिना और छोटे पर्दे के चहेते स्टार कुशाल टंडन की वेबसीरीज अनलॉक का ट्रेलर आउट हो चुका है.
अनलॉक ट्रेलर रिव्यू
ट्रेलर में हिना को डार्क शेड के रूप में दिखाया गया है. जिसमें उनके किरदार का नाम सुहानी है और जो कुशाल यानी अमर से बेहद प्यार करती हैं. लेकिन अमर किसी और के साथ रिश्ते में है. पर इसके बावजूद भी सुहानी को अमर ही चाहिए और इसके लिए वह हर हदें पार करती नजर आती हैं. और इसी बीच उनके हाथ एक ऐसा ऐप लग जाता है जिसे सारी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं.
सुशांत के बाद सिया ने किया सुसाइड, आखिर क्यों जिंदगी से यूं हार मान रहे हैं युवा?
बस अपनी इच्छा को बोलकर उसे बंद करना होता है. लेकिन यह एक भ्रम है या सच में ऐसा होता है ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इस ऐप के इस्तेमाल के बाद खून खराबा, साजिश और सस्पेंस देखने को मिल रहा है. टीजर के लास्ट में दिखाया जा रहा है कि सुहानी को अमर तो मिल जाता है लेकिन वह किस तरह से उनके पास आते हैं यह एक मिस्ट्री है. खैर अनलॉक 27 जून को जी 5 पर रिलीज हो रही है.