मुंबई: सारा अली खान की तरह ही उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सारा और इब्राहिम अपने बचपन से लेकर अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालही में सैफ अली खान के बड़े नवाब यानी इब्राहिम ने अपनी एक बचपन की तस्वीर साझा की जिसमें वह सारा के साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें सारा की फोटो कैंडिड लग रही हैं और उनका ध्यान कहीं ओर ही है. वहीं इब्राहिम क्यूट सा चेहरा बनाए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में इब्राहिम की फेस से लग रहा है कि उनके दिमाग में कुछ बदमाशी चल रहा है. 



इब्राहिम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह ऐसा फेस तब बनाते थे जब वह सारा को परेशान करते थे. जिसपर सारा ने कमेंट कर लिखा कि तुम हमेशा से ऐसे ही थे. तस्वीर काफी प्यारी सी है. इब्राहिम की आंखों पर चश्मा लगा हुआ है. इब्राहिम की बात करें तो वह कई ब्रांड के लिए फोटोशूट करवा चुके हैं और उससे जुड़ी फोटो भी शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा लॉकडाउन के समय में इब्राहिम टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.


दुनिया की टॉप-10 महिला आर्टिस्ट में शामिल हुई नेहा कक्कड़, अपने नाम किया नया रिकॉर्ड.


इब्राहिम ने इससे पहले भी अपने बचपन की कई तस्वीरें शेयर की है. इब्राहिम का चेहरा अपने पापा सैफ अली खान से काफी ज्यादा मिलता है और लोग अकसर इब्राहिम को सैफ का यंग अवतार बताते हैं.