कंगना रनौत ने आदित्य ठाकरे के पिता CM उद्धव से पूछे 7 सवाल
सुशांत सिंह मामले पर पहली बार आदित्य ठाकरे ने अपनी जुबान खोली और सफाई पेश करते हुए ये कहा कि निचले स्तर की राजनीति हो रही है. आदित्य की बातों का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने 7 अहम सवाल पूछे हैं..
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने सुशांत सुसाइड केस में बयान दिया है. आदित्य ने Tweet करके कहा है, कि उनपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, और किसी के पास उनके खिलाफ सबूत हों, तो पुलिस को सौंपे.
ठाकरे की सफाई के बाद कंगना की धुलाई
आपको बता दें कि आदित्य ठाकरे ने ट्वीट में लिखा है, कि विपक्ष इस मामले में बेहद निचले स्तर की राजनीति कर रहा है, और ठाकरे परिवार ख़ामोश बैठने वाला नहीं है. तो वहीं कंगना रनौत ने एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट करके आदित्य ठाकरे के पिता और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से 7 अहम सवाल पूछे हैं.
कंगना ने ट्वीट में लिखा कि "हा हा देखो कौन गंदी राजनीति की बात कर रहा है, तुम्हारे पिता को सीएम की सीट कैसे मिली? यह गंदी राजनीति का एक केस स्टडी है सर... यह सब भूल जाओ कि अपने पिता से SSR मृत्यु से संबंधित कुछ सवालों के जवाब देने के लिए कहो."
सवाल नंबर 1) रिया कहां है?
सवाल नंबर 2) मुंबई पुलिस ने SSR की अप्राकृतिक मौत पर FIR क्यों नहीं दर्ज की?
सवाल नंबर 3) जब फरवरी के महीने में SSR के जीवन को खतरे में होने के बारे में शिकायत की गई थी, तो क्यों मुंबई पुलिस इसे आत्महत्या कह रही है?
सवाल नंबर 4) हमारे पास फोरेंसिक विशेषज्ञ या SSR फोन डेटा क्यों नहीं है जो उसकी हत्या के सप्ताह के दौरान सभी ने उसे फोन किया और उससे बात की?
सवाल नंबर 5) IPS विनय तिवारी को संगरोध के नाम पर बंद क्यों किया गया?
सवाल नंबर 6) CBI से क्यों डर रहा है?
सवाल नंबर 7) रिया और उसके परिवार ने सुशांत को पैसे क्यों दिए?
ट्वीट में कंगना रनौत की तरफ से उनकी टीम ने ये भी लिखा कि "इन सवालों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है कृपया इनका जवाब दें." सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कंगना रनौत ने मोर्चा संभाले हुआ है. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके एक एक सवाल बिल्कुल तथ्यात्मक हैं और मुंबई पुलिस की सारी दलीलें हवा-हवाई...
इसे भी पढ़ें: कंगना के कारण फिर चर्चा में है 'बेबी पेंगुइन'
इसे भी पढ़ें: क्या मुंबई पुलिस पर चल सकता है मुकदमा?