कंगना ने अपने खिलाफ भेजी गई समन के बाद महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज

महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  के बीच अभी तक जंग जारी है. इस बीच एक बार फिर मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक समुदाय के बीच नफरत फैलाने के आरोप में FIR दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन भेजा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 22, 2020, 01:12 PM IST
    • कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज
    • 26 और 27 अक्टूबर को कंगना को पुलिस के सामने होना होगा पेश
कंगना ने अपने खिलाफ भेजी गई समन के बाद महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की जंग लगातार जारी है. इस बीच एक बार फिर मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक समुदाय के बीच नफरत फैलाने के आरोप में FIR दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन भेजा है.

बता दें कि दोनों बहनों को 26 और 27 अक्टूबर को हाजिर होने को कहा है. जिस पर तंज कसते हुए कंगना ने लिखा है कि 'जुनूनी पेंगुइन सेना... महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी.'

इस समय कंगना अपने भाई की शादी समारोह में व्यस्त है. एक्ट्रेस समारोह से जुड़ी फोटोज लगातार शेयर कर रही है. FIR की बात करें तो बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सैयद ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें बताया गया था कि याचिका को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने कंगना के खिलाफ मुंबई पुलिस को शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद अदालत के निर्देश पर बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए , 295 ए व 124 ए के तहत FIR दर्ज की.

सोशल मीडिया पर छाया रश्मि देसाई का ये पारंपरिक लुक, लिंक पर क्लिक कर देखें तस्वीरें.

मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'हमने रनौत और उनकी बहन को नोटिस जारी कर दिया है. उन्हें एफआईआर के तहत पेश होने को कहा है. उन्हें सोमवार और मंगलवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है.’ 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़