मुंबई छोड़ वापस लौटी कंगना, जाने से पहले फिर बताया मुंबई को POK
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच अभी तक जंग जारी है लेकिन इसी बीच कंगना मुंबई छोड़ अपने होमटाउन वापस लौट गईं. मुंबई छोड़ने से पहले कंगना ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया और न्याय की अपील की.
मुंबई: 9 सितंबर को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मुंबई पहुंची थी और अब वह फिर से अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) वापस चली गई हैं.
जाते-जाते कंगना ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपना दुख जाहिर किया. कंगना ने लिखा कि “भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं, मेरे चारों ओर हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी थे, कहना चाहिए कि पीओके को लेकर कहीं गई मेरी बात सही साबित हुई.”
इसके साथ ही कंगना ने एक ट्वीट किया -जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं धड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमज़ोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं.
बता दें कि मुंबई लौटने से पहले कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यापल श्री भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की. और न्याय मिलने की बात कही. कंगना एक हफ्ते के अंदर मुंबई से हिमाचल प्रदेश वापस लौट चुकी हैं.
बता दें कि कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच यह विवाद कंगना के एक ट्वीट से शुरू हुआ था जहां उन्होंने मुंबई की तुलना POK से कर दी थी. जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से लेकर शिवसेना नेता संजय राउत के निशाने पर कंगना आ गई थी. कंगना के मुंबई आने से पहले उनके ऑफिस को BMC के द्वारा तोड़फोड़ दिया गया था.