मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रानौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच तू तू मैं मैं का सिलसिला थम नहीं रहा है. कंगना रानौत ने जब से मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए और मुंबई की तुलना पीओके से की तब से शिवसेना नेता संजय राउत कंगना से उखड़े हुए हैं. अब कंगना ने ट्वीट कर इस टकरार को और बढ़ा दिया है. कंगना ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को भी करारा जवाब दिया है.


'कंगना को मुंबई में रहने का अधिकार नहीं है'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी मुंबई के बारे में कंगना के बयान को गलत बताया है. उन्होंने कहा है जिसकी मुंबई के बारे में ऐसी सोच है उसे मुंबई में रहने का अधिकार नहीं है.


अनिल देशमुख ने एक ट्वीट में लिखा है, "मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड की पुलिस से होती है. कुछ लोग मुंबई पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक IPS अधिकारी इसके खिलाफ अदालत में गए हैं. उन्हें मुंबई या महाराष्ट्र में रहने का कोई अधिकार नहीं है."



अनिल देशमुख पर कंगना का करारा प्रहार


कंगना रनौत ने अनिल देशमुख को करारा जवाब देते हुए उनके इस रवैये को तालिबानी करार दिया है. कंगना ने ट्वीट करके लिखा है कि "वह मेरे लोकतांत्रिक अधिकारों पर अपने खुद के कॉल ले रहे हैं. एक ही दिन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लेकर तालिबान तक."



इसके बाद एक ट्वीट में कंगना ने लिखा कि "सभी चापलूस जो महाराष्ट्र के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं, पता होना चाहिए कि मैं मराठा गौरव शिव जी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई को बड़े पर्दे पर लाने के लिए हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली अभिनेत्री/निर्देशक हूं और मुझे उन्हीं लोगों के भरोसे के दौरान बहुत बड़ा सामना करना पड़ा."



इसके साथ ही कंगना ने एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि "सुशांत और साधु की हत्या के बाद अब प्रशासन पर मेरी राय के लिए मेरे पोस्टर को चप्पलों से पीट रहे हैं, ऐसा लगता है कि मुंबई खून से लतपत है."



कंगना ने ट्वीट किया है कि "लोग मुझे धमका रहे हैं कि मैं मुंबई ना आऊं इसलिए मैंने तय किया है कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरकर मैं जानकारी दूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले."


जब ट्विटर पर भिड़ गए कंगना और संजय राउत


इससे पहले संजय राउत ने कंगना का नाम लिए बिना कहा था, "ट्विटर पर बयानबाजी करने के बजाय किसी को सबूत के साथ पुलिस और सरकार से संपर्क करना चाहिए." संजय राउत ने ऐसा कंगना रनौत के उस ट्वीट के जवाब में कहा था जिसमें कंगना ने कहा था कि उन्हें ‘फिल्म माफिया’ के बजाय मुंबई पुलिस से डर लगता है. 


कंगना रानौत के और ट्वीट ने आग में घी का काम किया. कंगना ने ट्वीट किया था, "शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रही है?"


संजय राउत ने कंगना पर तंज कसते हुए कहा है कि मुंबई ने आपको नाम काम पैसा सब कुछ दिया आप मुंबई पुलिस के भरोसे रहती है लेकिन उसके ऊपर आप कीचड़ उछालेंगे तो क्या ये ठीक होगा.


इसे भी पढ़ें: Kangana Ranaut की दहाड़: "9 तारीख को मुंबई आ रही हूं, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले"


कंगना के बयान से शुरू हुई टकरार अब ज़ोर पकड़ती जा रही है और सियासी रंग भी ले चुकी है. बीजेपी ने इस पर कहा है कि शिवसेना कंगना के पीछे रहकर बीजेपी पर वार ना करे और सुशांत सिंह मामले को भटकाने की कोशिश ना की जाए.


कंगना के हमले से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. देखना होगा 9 सितंबर को जब कंगना मुंबई पहुंचेंगी तब उनका स्वागत कैसे होता है?


इसे भी पढ़ें: तो क्या शिवसेना ने मुंबई को POK बना दिया? धमकी के बाद कंगना ने राउत को 'लताड़ा'


इसे भी पढ़ें: मुंबई की तुलना पाकिस्तान से करना पड़ा कंगना को महंगा, करना पड़ रहा है विरोध का सामना