मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर फिर से हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि हम धमकी देने वाले लोग नहीं, एक्शन लेने वाले लोग है. जिन्होंने मुंबई की पीओके से तुलना कि उन्हें पीओके के बारे में मालूम नहीं है.
कंगना के आरोप पर संजय राउत का जवाब
- कंगना रनौत के आरोपों पर शिवसेना सांसद संजय राउत का हमला
- हम धमकी देने वाले नहीं, एक्शन लेने वाले लोग- संजय राउत
- मुंबई की PoK से तुलना करने वाले PoK को नहीं जानते- संजय राउत
- मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस का अपमान नहीं सहन करेंगे- संजय राउत
'हम धमकी नहीं, एक्शन लेते हैं'
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि हम धमकी देने वाले लोग नहीं, एक्शन लेने वाले लोग हैं. मुंबई पुलिस ने मुंबई हमला झेला, 92 के दंगे मे लोगों के बताया, कोविड़ में मुंबई पुलिस के सिपाही शहीद मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राउत पर इशारों-इशारों में कंगना का हमला
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कंगना पर हमला बोला तो तुरंत कंगना ने पलटवार करते हुए मुंबई आने का ऐलान कर दिया. कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए ना सिर्फ इसकी जानकारी दी बल्कि उन्होंने अपने विरोधियों को चेतावनी भी दे डाली.
कंगना ने ट्वीट में लिखा कि "मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने अब आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है, मैं उस समय को पोस्ट करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले."
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le https://t.co/9706wS2qEd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
तो क्या शिवसेना ने मुंबई को POK बना दिया? धमकी के बाद कंगना ने राउत को 'लताड़ा'
इससे पहले Sushant केस में लगातार सवाल पूछने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड ड्रग्स गैंग से सवाल पूछा तो खुद उद्धव सरकार ने उन्हें मुंबई नहीं आने की नसीहत देते हुए, इशारों-इशारों में धमकी दे दी. जिसके बाद कंगना ने राउत को जबरदस्त फटकारा था. साथ ही ये भी कहा था कि "ऐसा क्यों महसूस कर रहा है, जैसे मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है?"
इसे भी पढ़ें: मुंबई की तुलना पाकिस्तान से करना पड़ा कंगना को महंगा, करना पड़ रहा है विरोध का सामना