मुंबई पुलिस और BMC ने बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑर्डर की उड़ाई धज्जियां! कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़
उद्धव सरकार की तानाशाही इस कदर बढ़ गई है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश की ही धज्जियां उड़ा दी है. आदेश के बावजूद BMC कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ कर रही है, इस कार्रवाई को मुंबई पुलिस प्रोटेक्शन दे रही है..
मुंबई: कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार सरकार के बीच टकराव में आज नया मोड़ आ गया. बीएमसी ने मुंबई में कंगना के ऑफिस को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है. कंगना आज मुंबई पहुंचने वाली हैं, उससे पहले उन्होंने बीएमसी के एक्शन के खिलाफ आवाज उठाई है. कंगना ने अपने ऑफिस की तुलना राम मंदिर से की है. और उसे तोड़ने वालों को बाबर बताया है. तो वहीं BMC ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई है.
हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई
BMC की कार्रवाई के खिलाफ कंगना रनौत बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचीं. कंगना रनौत ने BMC की तोड़फोड़ की कार्रवाई को चुनौती दी और कंगना रनौत ने दफ्तर पर BMC की कार्रवाई को गलत बताया. अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि हाईकोर्ट ने ये आदेश भी जारी कर दिया है कि 30 सितंबर तक किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जा सकती है. लेकिन उद्धव सरकार की गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा दी है.
क्या कहता है हाई कोर्ट का आदेश
हाई कोर्ट के आदेश में साफ साफ ये कहा गया है कि मुंबई के अंदर 30 सितंबर तक किसी तरह की तोड़फोड़ की कार्रवाई को BMC अंजाम नहीं दे सकती है. इसके बावजूद BMC, उद्धव सरकार और मुंबई पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है.
इस बीच कंगना ने ट्वीट करके ये लिखा है कि "मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविद में किसी भी विध्वंस पर प्रतिबंध लगा दिया है, अब बॉलीवुड की निगाहें यही है कि फासीवाद कैसा दिखता है."
मुंबई में दफ्तर पर BMC की कार्रवाई पर कंगना रनौत का ट्वीट आया है और कंगना रनौत ने अयोध्या के राम मंदिर से अपने दफ्तर की तुलना की है. उन्होंने कहा है कि मेरा दफ्तर मेरे लिए इमारत नहीं, राम मंदिर जैसा है. कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार को बाबर बताया है. कंगना ने कहा कि "राम मंदिर टूटेगा, लेकिन याद रख बाबर मंदिर फिर बनेगा."
मुंबई में कंगना रनौत के दफ्तर में BMC ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की है, BMC की कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. BMC की कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने ट्वीट किया. इसके साथ ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार की तुलना बाबर से की. उन्होंने कहा कि बाबर तोड़ेगा, लेकिन राम मंदिर फिर बनेगा. आपको बता दें, कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. दोपहर करीब 2 बजे तक कंगना रनौत मुंबई पहुंचेंगी. कंगना Y+ श्रेणी की सुरक्षा में मुंबई के लिए रवाना हो गई.
इसे भी पढ़ें: मुंबई में कंगना रनौत का 'रण': 'बाबर तोड़ेगा, फिर बनेगा राम मंदिर'
इसे भी पढ़ें: Kangana in Mumbai: आज मुंबई पहुंचने से पहले कंगना ने गिराया ट्वीट बम