सलमान खान ने इस एक्ट्रेस की वीडियो को किया अपने इंस्टाग्राम पर शेयर

'दबंग-3' फिल्म एक्ट्रेस सई मांजेकर ने अपनी बहनों व पिता के साथ मिलकर कोरोना पर सोशल अवेर्यनेंस के लिए एक शार्ट फिल्म बनाया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आपकी एक लापरवाही जान पर बन जाती है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 10, 2020, 02:03 PM IST
    • सलमान ने अपनी को-स्टार की वीडियो की शेयर
    • कोरोना पर लोगों को जागरूक कर रही है वीडियो
सलमान खान ने इस एक्ट्रेस की वीडियो को किया अपने इंस्टाग्राम पर शेयर

मुंबई: कोरोना जैसी महामारी में पूरे देश को बचाने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग घरों से बाहर निकलते देखे गए, पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. इसी बीच हमारे सेलिब्रिटीज भी वीडियो व मैसेज कर के लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. इस वीडियो को सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 

बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सई मांजेरकर ने अपने पिता व एक्टर महेश मांजेरकर के साथ मिलकर अपने एक शार्ट फिल्म जारी किया है. यह फिल्म वास्तव 2 के नाम से रिलीज किया गया है. इस शार्ट फिल्म में सई अपने पिता व बहनों के साथ नजर आ रही हैं. इस फिल्म से लोगों तक एक मैसेज पहुंचाया गया है. 

आलिया भट्ट के ट्वीट पर 'मुंबई पुलिस' का आया इंटरेस्टिंग रिप्लाई.

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे नशे की लत के चलते महेश मांजरेकर इस समय भी बेटियों के मना करने के बाद भी शराब खरीदने घर से बाहर निकल जाते हैं. और एक दिन अचानक कोरोना वायरस के चलते महेश मांजरेकर की मौत हो जाती है. जिसके बाद उनकी बेटियां अकेली रह जाती है पर कुछ ही दिनों बाद इस वायरस की चपेट में उनकी एक बेटी भी आ जाती है. इस वीडियो द्वारा लोगों तक यह मैसेज पहुंचाया गया है कि कुछ दिनों के लिए किसी भी हालात में घर से बाहर या बेवजह बाहर न निकलें. जब तक की स्थिति काफी गंभीर न हो क्योंकि आपकी एक गलती की सजा सिर्फ आपको नहीं बल्कि पूरे परिवार की जान पर बन सकती है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़