नई दिल्ली: मुंबई में रिया चक्रवर्ती के घर के नौकर के मुताबिक वो घर पर मौजूद नहीं है. इतना ही नहीं वो पिछले करीब 10 दिनों से घर नहीं आई है. कई पुलिस वाले भी घर आकर पूछताछ कर चुके हैं.


कहां और किस बिल में छिपी है रिया चक्रवर्ती?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी मीडिया ने रिया के घर का जायज़ा लिया और प्रिम रोज बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड मनोज से बात की. एक डेढ़ साल से यहां काम कर रहे मनोज ने बताया कि रिया नहीं है. 8-10 दिन से वो घर पर नहीं है, पुलिस वाले भी कई बार आकर गये हैं. हालांकि, रिया को कल ED के दफ्तर में पेश होना है, जहां पूछताछ की जानी है.


रिया चक्रवर्ती को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 7अगस्त को ईडी के दफ्तर में पेश होंना है, ऐसी खबरे हैं की रिया अपने घर आ गई हैं हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई.


15 करोड़ रुपए के गबन का आरोप, होगी पूछताछ


सुशांत सिंह केस की जांच कर रही ईडी ने रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने रिया के सहयोगी सैमुएल मिरांडा से पूछताछ की. रिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है. सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक पर 15 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगाया है.


मुंबई से आज 4 पुलिस अधिकारियों की टीम बिहार लौट गई है. इस टीम में इंस्पेक्टर और दारोगा स्तर के चार अधिकारी शामिल है. ये लोग पिछले कई दिनों से मुंबई में सुशांत सिंह मामले की जांच कर रहे थे. टीम को कल पुलिस मुख्यालय से वापस लौटने को कहा गया.


इसे भी पढ़ें: 8 जून को ही रिया ने छोड़ा दिया था सुशांत का घर, फिर बातचीत बंद! क्या है असलियत?


अपने अधिकारी को छुड़ाने के लिए बिहार पुलिस मुंबई जा सकती है. बिहार पुलिस के डीजीपी मुक्तेश्वर पाण्डेय के मुताबिक क्वारंटीन हुए IPS अधिकारी पर महाधिवक्ता की राय ली जाएगी. कोर्ट के आदेश के बाद भी अधिकारी का क्वारंटीन खत्म नहीं हुआ है.


इसे भी पढ़ें: सुशांत के साथ-साथ क्या दिशा सालियान केस की भी CBI जांच होनी चाहिए?



इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के केस से जुड़ी 9 अहम जानकारियां