नई दिल्ली: सुशांत मौत मामले में मुंबई पहुंचते ही सीबीआई वैसे ही तेवरों के साथ एक्शन में आ गई है जिसकी उम्मीद देश कर रहा था. ताबड़तोड़ पूछताछ हो रही हैं. घंटे के काम मिनटों में हो रहे हैं. सीबीआई की तीनों टीमें एक्शन में हैं. इस केस जुड़े राज और गवाह अब खुद ब खुद सामने आने लगे हैं.
इन गवाहों के बयान से खुलेगा मौत का राज़!
CBI के सूत्रों ने बताया कि इन गवाहों के बयान उनकी प्राथमिक जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. CBI ने हर उन पहलुओं पर नजर गड़ाए हुए है, जिसे मुंबई पुलिस लगातार नजरअंदाज कर रही थी. ज़ी हिन्दुस्तान ने इससे पहले कई दफा मुंबई पुलिस की कमियों पर सवाल उठाया था, लेकिन CBI उन सभी तथ्यों को खंगाल रही है जिसकी बाद पहले दिन से ही ज़ी हिन्दुस्तान ने की थी. आपको कुछ मुख्य किरदार के बारे में जानकारी दे देते हैं.
कुक नीरज
कुक केशव
दीपेश सावंत
सिद्धार्थ पिठानी
मीतू सिंह, सुशांत की बहन
चाबी वाला
अभिषेक त्रिमुखे, जांच अधिकारी
परमजीत सिंह दहिया, बांद्रा के पूर्व DCP
एंबुलेंस के ड्राइवर
पोस्टमार्टम करने वाले 5 डॉक्टर
आपको बता दें सुशांत की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले ये वही कूपर अस्पताल के 5 डॉक्टर हैं, जो जांच से बचने के लिए एक साथ छुट्टी पर चले गए थे. मुंबई पुलिस ने भी इस तथ्यों को लगातार नजरअंदाज किया. लेकिन अब कमान सीबीआई के हाथों में है, इसलिए सच छिपाना बेहद ही मुश्किल है. सीबीआई के सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी मिली है कि इस केस को आसान बनाने में इन 14 शख्स के भी बयान काफी मायने रखते हैं.
1). सुशांत सिंह रापूत की बहन प्रियंका
2). बहन प्रियंका के पति
3). नीतू सिंह उर्फ रानी दी
4). ओपी सिंह, सुशांत के पिता
5). रिया चक्रवर्ती
6). शौविक चक्रवर्ती
7). इंद्रजीत चक्रवर्ती
8). संध्या चक्रवर्ती
9). सैम्युल मिरांडा
10). श्रुति मोदी
11). संदीप सिंह
12). CA रितेश शाह
13). ऑडिटर संदीप श्रीधर
14). सुशांत की बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड/CCTV टेक्नीशियन
सुशांत के होम मैनेजर सैम्युल से CBI ने पूछताछ की है. सैम्युल ही पूरे घर का खर्च देखता था. वहीं बांद्रा पुलिस स्टेशन में DCP अभिषेक त्रिमुखे से भी CBI ने पूछताछ की. रिया से पूछताछ में शामिल पुलिसर्मियों से भी सवाल-जवाब किया गया.
मुंबई पुलिस ने CBI को सौंप दिए सभी दस्तावेज
मुंबई पुलिस ने सुशांत केस से जुड़े सभी दस्तावेज CBI को सौंप दिए हैं. बांद्रा पुलिस स्टेशन में CBI को कागजात सौंपे गए. CBI ने सुशांत की डायरी, लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया है. जांच में लिए मुंबई पुलिस ने अपने कब्जे में ली थी.
इस मामले में आज CBI ने सुशांत के कुक नीरज से भी पूछताछ की है. घटना के दिन नीरज सुशांत के घर पर ही था. इसके अलावा रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से गेस्ट हाउस में CBI की पूछताछ हुई.
जानकारी ये भी है कि CBI सुशांत के घर के पास रहे वाले लोगों से भी पूछताछ करेगी. 14 जून की पूरे इलाके की CCTV की रिकॉर्डिंग भी CBI की टीम देखेगी. दिल्ली में ED दफ्तर में सुशांत की बहन प्रियंका ने बयान दर्ज कराई है. पैसे की लेन देन को लेकर ED जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बेनकाब होने वाले हैं सुशांत के हत्यारे! CBI ने मुंबई पुलिस से ले लिए सारे दस्तावेज
इसे भी पढ़ें: क्या सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को बचाना चाहती है शिवसेना? 3 संकेत