बेनकाब होने वाले हैं सुशांत के हत्यारे! CBI ने मुंबई पुलिस से ले लिए सारे दस्तावेज

सुशांत खुदकुशी मामले में सीबीआई की जांच जारी है. मुंबई पुलिस ने CBI को सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं. सुशांत का मोबाइल, डायरी, लैपटॉप CBI ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 21, 2020, 05:46 PM IST
    • मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे सभी दस्तावेज
    • सुशांत के कुक नीरज से CBI ने की पूछताछ
    • सुशांत के होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ
    • CBI की जांच से मिलेगा सुशांत को इंसाफ?
बेनकाब होने वाले हैं सुशांत के हत्यारे! CBI ने मुंबई पुलिस से ले लिए सारे दस्तावेज

मुंबई: हर किसी को सिर्फ एक ही बात का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है कि आखिरकार सुशांत के गुनहगारों का चेहरा कब बेनकाब होगा? आज सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का पहला दिन है. मुंबई में सीबीआई की टीम ने सुशांत के व्यक्तिगत सामान को कब्जे में लिया है.

मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे दस्तावेज

सुशांत की डायरी, मोबाइल फोन और लैपटॉप को सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है. अब तक ये सारे सामान मुंबई पुलिस के कब्जे में थे. लेकिन पुलिस ने आज ये सब कुछ सीबीआई को सौंप दिया. सीबीआई ने आज सुशांत के कुक नीरज से भी पूछताछ की है.

सुशांत केस में 10 बड़े अपडेट

1). सुशांत मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की

2). मुंबई पुलिस ने CBI को सौंपे सभी दस्तावेज

3). मुंबई पुलिस ने सुशांत के मोबाइल फोन सीबीआई को सौंपे

4). सुशांत सिंह राजपूत की डायरी भी CBI के कब्जे़ में 

5). मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी ने सीबीआई को सौंपे दस्तावेज

6). मुंबई पुलिस ने सुशांत का लैपटॉप भी सीबीआई को सौंपा

7). सुशांत के कुक नीरज से सीबीआई ने की पूछताछ

8). सुशांत के होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा से CBI ने की पूछताछ

9). मुंबई पुलिस के डीसीपी परमजीत सिंह दहिया का बयान भी दर्ज करेगी सीबीआई

10). दिल्ली में ईडी मुख्यालय में सुशांत की बहन प्रियंका का बयान दर्ज

सुशांत केस में मुंबई में CBI की जांच जारी है, सीबीआई ने सुशांत के मोबाइल फोन को कब्जे में लिया और सुशांत की डायरी और लैपटॉप भी सीबीआई के कब्जे में ले लिया है. मुंबई पुलिस ने सुशांत केस के दस्तावेज सीबीआई को सौंपे. इसके अलावा सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की. ज़ी हिन्दुस्तान लगातार सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम चला रहा है. इसी कड़ी में हम डंके की चोट पर कुछ सवाल पूछते हैं.

सवाल नंबर 1). क्या सुशांत की डायरी में छिपा है मौत का सच?

सवाल नंबर 2). सुशांत के कुक ने सीबीआई को क्या बताया?

सवाल नंबर 3). सुशांत के लैपटॉप से खुलेगा खुदकुशी का राज़?

सवाल नंबर 4). सुशांत के मोबाइल फोन में 'गुनहगार' का नाम?

सवाल नंबर 5). सुशांत केस में सीबीआई के कठघरे में कौन-कौन?

इसे भी पढ़ें: क्या सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को बचाना चाहती है शिवसेना? 3 संकेत

इसे भी पढ़ें: सुशांत के लिए श्वेता ने 'ग्लोबल प्रेयर मीट' का आयोजन किया, गायत्री मंत्र का होगा जाप

ट्रेंडिंग न्यूज़