मुंबई: भारत (India) और चीन (China) के बीच गलवान घाटी में चल रहे तनाव का असर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर भी पड़ता नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के आखिरी शेड्यूल को कारगिल में शूट करने का फैसला लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लद्दाख में होने वाली शूटिंग को किया रद्द


आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की लद्दाख में होने वाली शूटिंग को रद्द कर दिया है. आमिर ने डायरेक्टर अद्वैत चंदन और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत के बाद लद्दाख में शूटिंग न करने का फैसला लिया है. लद्दाख में होने वाली शूटिंग अब कारगिल में होगी. 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss: घर में हुई राजकुमार राव की एंट्री, इस बार सीन पलटेगा


फिल्म का आखिरी शेड्यूल कारगिल में होगा शूट



भारत और चीन के बीच तनाव के कारण अद्वैत और प्रोडक्शन हाउस शूटिंग को कारगिल में शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) ने कारगिल में मई-जून के बीच `लाल सिंह चड्ढा` के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के लिए अपनी कमर कस ली है. 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss: शो में आए Bharti Singh और Harsh Limbachiyaa, घरवालों का हंस-हंस कर बुरा हाल


बर्फ के पिघलने का इंतजार कर रही हैं टीम  


मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की टीम बर्फ के पिघलने का इंतजार कर रही है ताकि मई-जून के महीने में कारगिल युद्ध के सीन को शूट किया जा सके.



यह सीन फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है. सूत्रों ने कहा कि, 'एक परफेक्टनिस्ट के रूप में जाने जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने `लाल सिंह चड्ढा` को अपना पैशन बना लिया है'.


ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor ने दीया मिर्जा और वैभव रेखी को दिया खास तोहफा


आमिर-करीना को एक साथ देखने के लिए बेताब है फैंस 


कुछ समय पहले आमिर खान (Aamir Khan) ने फैसला लिया है कि जब तक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो जाती, तब तक वह अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखेंगे.`लाल सिंह चड्ढा` को पिछले दो वर्षो में सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है. इस फिल्म में दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान-करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. फैंस इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं. 


ये भी पढ़ें- Weight Loss करने के बाद Shweta Tiwari ने करवाया फोटोशूट, देखें तस्वीरें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.