Aamir Khan ने तोड़ा Corona प्रोटोकॉल!, विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

एक्टर आमिर खान (Amir Khan) अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) के कुछ सीन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शूट कर रहे थे, लेकिन शूटिंग करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 1, 2020, 08:25 PM IST
  • फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के कुछ सीन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शूट हो रहे हैं
  • आरोपः बिना मास्क लगाए Fans से मिले अभिनेता आमिर खान
Aamir Khan ने तोड़ा Corona प्रोटोकॉल!, विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्लीः फिल्में-कलाकार, अभिनेता अक्सर विवादों के घेरे में आती रहते हैं. पिछले दिनों Laxmi Bomb के चले लंबे विवाद के बाद अब एक और निर्माणाधीन फिल्म विवाद में आ रही है. दरअसल इस बार आमिर खान विवाद के घेरे में आए हैं.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी है. इसी सिलसिले में वे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में फिल्म के कुछ सीन शूट कर रहे थे, लेकिन शूटिंग करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 

विधायक ने लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक, एक्टर आमिर खान (Amir Khan) अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) के कुछ सीन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शूट कर रहे थे, लेकिन शूटिंग करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आमिर खान पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही भाजपा विधायक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.  

आमिर पर लगे ये आरोप
आमिर खान के गाजियाबाद में होने की बात सुन उनके फैन्स काफी उत्साहित हो गए थे. फैन्स आमिर से मिलने उनके शूट लोकेशन पर पहुंच गए. आमिर ने भी उनसे मुलाकात की, लेकिन इस दौरान आमिर से एक चूक हो गई.

फैन्स से मिलते हुए न आमिर ने मास्क पहना था उनके फैन्स ने. अब इसे बीजेपी विधायक कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के तौर पर देख रहे हैं. फिलहाल, अभी तक आमिर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

करीना के साथ आएंगे नजर
फिल्म में एक बार फिर आमिर करीना के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हैं. आमिर खान लुक भी इस बार बिल्कुल अलग होने वाला है. लाल सिंह चड्ढा को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़