नई दिल्ली: Valheim गेम ने लोगों के बीच लोकप्रियता के नए कीर्तिमान रचे हैं. यह गेम अन्य गेम्स की तुलना में काफी आसान हैम इसलिए भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गेम ने सिर्फ तीन हफ्तों में ही 40 लाख गेमर्स के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. 


इस गेम ने steam प्लेटफॉर्म पर भी खासी लोकप्रियता हासिल की है. यह गेम Steam पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स की सूची में शामिल हो गया है. 


steam प्लेटफॉर्म पर इस गेम के खेले जाने के कुल समय को जोड़ा जाए, तो यह गेम लगभग 10 हजार साल के बराबर खेला जा चुका है. 


क्या है लोकप्रियता की वजह


Valheim के लोगों के बीच लोकप्रिय होने का सबसे बड़ा कारण इसका आसान गेम प्लेइंग मोड है. 


यह गेम वाइकिंग थीम पर आधारित सर्वाइवल बेस्ड गेम है, जिसमें प्लयेर को एक जंगल में गिरा दिया जाता है और उसे अपने सर्वाइवल के लिए लड़ना पड़ता है. 



इस गेम में प्लेयर को जंगल एक्स्प्लोर करने के साथ-साथ जानवरों का शिकार करना, मकान बनाने एवं तोड़ने जैसे टास्क भी करने होते हैं. 


इस गेम में प्लेयर को कुछ हथियार भी दी जाते हैं, जिन्हें वह अपने सर्वाइवल के लिए इस्तेमाल करता है. 


यह भी पढ़िए: कोरोना काल में भी बहुत व्यस्त रहीं एकता कपूर, अब मिला यह बड़ा सम्मान


गेम ने तोड़े कई रिकॉर्ड


यह गेम 2 फरवरी, 2021 को लांच हुआ था. इस गेम को अभी 529 रुपये में खरीदा जा सकता है.


गेम लांच होने के 13 दिनों के भीतर ही 20 लाख लोगों ने इस गेम को खरीद लिया था और अब यह आंकड़ा 40 लाख तक पहुंच गया है. 



Steam पर उपलब्ध टॉप 250 गेम्स की सूची में यह गेम 57वें स्थान पर पहुंच चुका है. 


इस गेम ने Postal और Grand Theft Auto V जैसे गेम्स को पछाड़ दिया है.


यह भी पढ़िए: माधुरी दीक्षित को आज भी इंप्रेस करने की कोशिश में रहते हैं पति श्रीराम नेने, अब किया ये काम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.