नई दिल्लीः साल 1983 की वर्ल्डकप जीत के सुनहरे मौके को निर्देश कबीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर सजाने की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म को लेकर धीरे-धीरे हर सितारे का लुक सामने आ रहा है. अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग और किरदार में ढल जाने की प्रतिभा के बूते रणवीर सिंह तो पहले ही कपिल देव बनकर दिल-दिमाग पर छा चुके हैं. अब इस सिलसिले में नया नाम हार्डी संधू का जुड़ गया है. हार्डी फिल्म 83 में क्रिकेटर मदन लाल के किरदार को निभा रहे हैं. मशहूर एक्टर/सिंगर यह कलाकार जारी हुए लुक में बोलिंग कराता दिख रहा है.
PUNJAB DA GABRU VEER !!! Presenting @HARRDYSANDHU as the Dynamic MADAN LAL!!! #ThisIs83 @kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar @madmantena #SajidNadiadwala @vishinduri @ipritamofficial @RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies pic.twitter.com/Zl4Y2YCyrA
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 18, 2020
हार्डी ने खुद शेयर की अपनी बात
83 फिल्म से हार्डी के लुक को 83 की टीम, रणवीर सिंह, डायरेक्टर कबीर खान और खुद हार्डी संधू ने शेयर किया है. हार्डी ने अपना लुक शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 10 साल क्रिकेट खेलते हुए बिताए हैं. उन्होंने लिखा, बहुत से लोगों को नहीं पता कि मैंने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट और भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेला हुआ है. मैंने अपनी जिंदगी के 10 से ज्यादा साल क्रिकेट खेलते हुए बिताए हैं और क्रिकेट हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है.
हार्डी संधू ने आगे लिखा, मैं हमेशा से अपने देश के लिए खेलना चाहता था और भारत की जर्सी पहनना चाहता था. लेकिन हालातों और चोटों की वजह से ऐसा नहीं हो सका. लेकिन जिंदगी ने मेरे साथ खेल खेला और जो मैं असल जिंदगी में नहीं कर पाया वो अब मैं बड़े पर्दे पर अपने बॉलीवुड डेब्यू में करने जा रहा हूं. मैं मदन लाल सर जैसे लेजेंड का किरदार निभाने के इस मौके का आभारी हूं.
...और भी लुक आ चुके हैं सामने
फिल्म 83 में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. उनका लुक काफी समय पहले रिलीज कर दिया गया था. इस फिल्म से रणवीर सिंह के अलावा 7 अन्य एक्टर्स- ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा और निशांत दहिया के लुक्स सामने आ चुके हैं. हर लुक के साथ फैंस का उत्साह फिल्म को लेकर और ज्यादा बढ़ रहा है. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का लुक सामने आया था.