जम्मू-कश्मीर में होंगे जिला पंचायत के चुनाव, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इससे राजकोषीय खजाने पर 3,737 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इस 30 लाख कर्मचारियों के खाते में केंद्र सरकार दिवाली या दुर्गा पूजा से पहले ही बोनस का भुगतान शुरू करेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 21, 2020, 07:45 PM IST
    • वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है
    • कर्मचारियों को बोनस डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए तुरंत दिया जाएगा
जम्मू-कश्मीर में होंगे जिला पंचायत के चुनाव, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर

नई दिल्लीः केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में जिला पंचायत चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है. इस बाबत जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सभी कानून लागू हो गए हैं. पिछले हफ्ते ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कानून हो गया.  केंद्रीय कैबिनेट ने जिला परिषद के सीधे चुनाव कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और जिला पंचायत स्तर पर चुनाव होगा. अब जम्मू-कश्मीर में भी त्रिस्तरीय पंचायत होगी. इसके लिए उन्हें आर्थिक सत्ता भी मिलेगी. अभी चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और लोग मताधिकार से अपने जनप्रतिनिधि को चुनेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जो वादा किया था, वह पूरा हो गया.

 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि जम्मू कश्मीर को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि, "जनकल्याण के अनेक कानून भारत में होकर भी जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होते थे. आज उस निर्णय पर मुहर लगी और अब जिला विकास परिषद के सीधे चुनाव होकर जनप्रतिनिधियों के हाथ में सत्ता आएगी.

" जावड़ेकर ने कहा, "ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और अब जिला पंचायत, ऐसी त्रिस्तरीय रचना जो पंचायत राज के कानून में निहित है वो अब कश्मीर में भी लागू होगी."

कैबिनेट ने लिया एक और बड़ा फैसला
Corona संकट में 30 लाख कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिलेगा. मोदी सरकार ने नॉन-गैजेटेड 30 लाख कर्मचारियों को 3737 करोड़ का बोनस दिया है. मोदी कैबिनेट की बैठक में बुधवार को इसपर मुहर लगाई गई.

इन कर्मचारियों को बोनस डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए तुरंत दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट की निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि दशहरे या दुर्गा पूजा से पहले ही 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खाते में 3737 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान किया जाएगा. 

दुर्गा पूजा से पहले भी हो सकता है भुगतान 
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस और नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इससे राजकोषीय खजाने पर 3,737 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इस 30 लाख कर्मचारियों के खाते में केंद्र सरकार दिवाली या दुर्गा पूजा से पहले ही बोनस का भुगतान शुरू करेगी.

इकॉनमी में होगा सुधार
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए फैसलों की जानकारी देते हुए यह बात कही. इसी बीच आर्थिक मामलों के सचिव तरूण बजाज ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने के साथ इकोनॉमी में सुधार देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि विभागों को व्यय बढ़ाने को कहा गया है, जिसका कई गुना अधिक लाभ देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़िएः 7 महीने बाद खुल गए स्कूल, पढ़िए जरूरी गाइडलाइंस

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़