छत्तीसगढ़ के सुकमा में 44 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 2 लाख का इनामी भी शामिल

छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष सुकमा में नौ महिलाओं समेत कम से कम 44 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 2, 2022, 03:12 PM IST
  • छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में सक्रिय थे ये नक्सली
  • योजना के तहत 335 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 44 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 2 लाख का इनामी भी शामिल

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के समक्ष सुकमा में नौ महिलाओं समेत कम से कम 44 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
अधिकारियों के अनुसार, 43 कैडर के निचले पायदान से हैं. वहीं मेदकाम दुला प्लाटून नंबर 4 का सक्रिय सदस्य था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था.

इन इलाकों में सक्रिय थे ये नक्सली

सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आत्मसमर्पण करने वाले सभी 44 नक्सली किस्ताराम, भेजेजी और चिंतानलार इलाकों में सक्रिय थे. नक्सलियों का कहना है कि वे खोखली माओवादी विचारधारा से निराश हैं.

उन्होंने कहा कि वे लोग राज्य सरकार के नक्सल पुनर्वास कार्यक्रम से प्रभावित थे, जिसे 'पुना नारकोम' कहा जाता है, जिसका अर्थ है नई सुबह.

योजना के तहत 335 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण 

सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि राज्य में तैनात केंद्रीय बलों ने स्थानीय आबादी के लिए स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है.

अक्टूबर 2021 में नौ महिलाओं समेत 43 हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया था. ये आतंकवादी चिंतागुफा और तोंगपाल के उग्रवाद के गढ़ में सक्रिय थे और चेतना न्याय मंच जैसे माओवादी संगठनों के सदस्य थे. उनमें से एक पर 1 लाख रुपये का इनाम भी था.

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने आगे दावा किया कि नक्सलियों का नेतृत्व और विचारधारा से मोहभंग हो गया था और वे मुख्यधारा में लौटना चाहते थे.

नई योजना के तहत अब तक कम से कम 335 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

यह भी पढ़िए: UP को मिला पहला खेल विश्वविद्यालय, पीएम मोदी ने मेरठ में किया शिलान्यास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

ट्रेंडिंग न्यूज़