नई दिल्ली: AAP and Congress: इंडिया गठबंधन के सहयोगी लगातार सीट शेयरिंग को लेकर बैठक और चर्चा कर रहे हैं. दिल्ली और पंजाब में सत्ताधारी दल AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर दो बार बैठक हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है.
हाल की बैठक में तय हुआ फॉर्मूला
हाल ही में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की. माना जा रहा है कि इसी बैठक में केजरीवाल और खड़गे के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया था. दोनों पार्टियों की फाइनल बातचीत हो गई है, अब कभी भी औपचारिक घोषणा हो सकती है. कई राज्यों में कांग्रेस फिलहाल आप को अधिक सीटें नहीं दी सकती. हालांकि, पंजाब में दोनों पार्टी अलग-अलग लड़ सकती हैं. एक साथ तभी आएंगी, जब अकाली दल भाजपा से गठबंधन कर लेगा.
क्या है सीट शेयरिंग फॉर्मूला?
दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि दिल्ली में 4 सीटों पर AAP और 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है.
पंजाब: यदि पंजाब में अकाली दल और भाजपा एकसाथ चुनाव लड़ती हैं तो AAP और कांग्रेस भी साथ आएंगी, वरना नहीं.
हरियाणा: हरियाणा में AAP 2 सीटें मांग रही है. लेकीन 1 सीट पर सहमति बन सकती है.
गुजरात: गुजरात में कांग्रेस AAP को 2 सीटें देने पर राजी हुई है.
गोवा: गोवा में 2 ही लोकसभा सीटे हैं. इन दोनों पर कांग्रेस लड़ना चाह रही है.
ये भी पढ़ें- बसपा अकेली लड़ेगी... मायावती के भतीजे आकाश को इससे क्या फायदा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.