ADR रिपोर्ट जारी, राजनीतिक दलों की कितनी हुई कमाई, यहां जानिए

ADR की लिस्ट में सामने आया है कि 2018-19 के वित्तीय वर्ष में कांग्रेस को 9180.03 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसमें 383.26 करोड़ रुपये डेब्ट इंस्ट्रूमेंट के जरिए मिले हैं. यह वह बॉन्ड है जो सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मिलता है और इसे राजनीतिक दलों को दिया जाता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 16, 2020, 03:19 PM IST
    • साल 2018-19 में भाजपा ने 2410.08 करोड़ कमाए हैं
    • सीपीएम ने 100.96 करोड़ व बीएसपी 69.79 करोड़ की कमाई की है.
ADR रिपोर्ट जारी, राजनीतिक दलों की कितनी हुई कमाई, यहां  जानिए

नई दिल्लीः एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राजनीतिक दलों की कमाई की लिस्ट जारी की है. इस सूची में भारतीय जनता पार्टी को अव्वल दर्जा हासिल हुआ है. भाजपा ने साल 2018-19 में 2410 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसमें 1450 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस को दूसरा पायदान मिला है. 

ADR की लिस्ट में सामने आया है कि 2018-19 के वित्तीय वर्ष में कांग्रेस को 9180.03 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसमें 383.26 करोड़ रुपये डेब्ट इंस्ट्रूमेंट के जरिए मिले हैं. यह वह बॉन्ड है जो सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मिलता है और इसे राजनीतिक दलों को दिया जाता है. 

एडीआर की ओर से जारी लिस्ट में नेशनल पार्टियों की कमाई को जारी किया गया है, जिनमें 6 पार्टियां शामिल हैं. हालांकि, इनमें से सिर्फ तीन पार्टियों ने ही इलेक्टोरेल बॉन्ड से कमाई घोषित की है. जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी है. तीनों पार्टियों को इलेक्टोरेल बॉन्ड से होने वाली कुल कमाई 1931.43 करोड़ है.

इलेक्टोरेल बॉन्ड से किसको कितने करोड़?
इलेक्टोरेल बॉन्ड से साल 2018-19 में भाजपा को 1450.89 करोड़ रुपये मिले हैं, तो वहीं कांग्रेस को 383.26 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके बाद टीएमसी को 97.28 करोड़ रुपये मिले हैं. 

किस पार्टी ने कितने करोड़ रुपये कमाए? (2018-2019)
साल 2018-19 में भाजपा ने 2410.08 करोड़ कमाए हैं, वहीं, कांग्रेस की कमाई इस साल में 918.03 करोड़ रही है. टीएमसी ने भी इस एक साल में 192.65 करोड़, सीपीएम ने 100.96 करोड़ व बीएसपी 69.79 करोड़ की कमाई की है. 

खर्च का भी हिसाब जारी
पिछले 6 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा ने 2018-19 में 2410 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन खर्च सिर्फ 1005.33 करोड़ रुपये किया. वहीं कांग्रेस ने जो 918.03 करोड़ रुपये कमाए, उसमें से 469.92 करोड़ रुपये खर्च भी किए. यानी कांग्रेस ने अपनी कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा खर्च किया है.

रायसीना डायलॉग्स 2020: 'पाकिस्तान में पनप रहा है आतंकवाद'

ट्रेंडिंग न्यूज़