जयपुरः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय संयोजक असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के आखिर में होने हैं. ओवैसी ने कहा कि पार्टी की राजस्थान इकाई की औपचारिक शुरूआत जल्द कर दी जाएगी.
एक-डेढ़ महीने में करेंगे आधिकारिक ऐलान
ओवैसी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करेंगे और यहां पर शुरुआत करेंगे.” उन्होंने कहा कि एक-डेढ़ महीने के अंदर आधिकारिक तौर पर पार्टी को लॉन्च किया जाएगा और हम राजस्थान में जिम्मेदार लोगों से बातचीत करेंगे, उनसे चर्चा करेंगे और बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे. उसके बाद फिर पार्टी का काम शुरू हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है AIMIM
कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इस सवाल पर ओवैसी ने कहा, ‘‘जाहिर है पार्टी को लॉन्च करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए करेंगे, मगर अभी तो लॉन्च होने दीजिए. हम अभी तो उत्तर प्रदेश के चुनाव में व्यस्त है. एक-डेढ़ महीने के अंदर सही तस्वीर सामने आ जाएगी.’’ उत्तर प्रदेश में उनकी सभा नहीं होने दी जाती के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी मेरठ में एक चुनावी सभा होगी.
पहले से मिल रहे थे संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ष 2020 के आखिर से ही कांग्रेस-बीजेपी के दबदबे वाले राजस्थान में औवेसी की एंट्री को लेकर अटकलें तेज थीं. बंगाल चुनाव के बाद से ही इस सियासी गणित को हवा मिल रही थी. जानकारों के मुताबिक, प्रदेश में कांग्रेस की चल रही अंदरूनी कलह और निगम चुनाव के बाद मुस्लिम वोटर्स का लगातार कांग्रेस से मोह भंग होता जा रहा है. इसके बाद से लगातार कई मुस्लिम नेताओं की ओर से मांग की जा रही कि राजस्थान में भी ओवैसी की पार्टी 'AIMIM' को मजबूत बनाया जाए.
यह भी पढ़िएः उत्तराखंडः 20 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, मंगलवार से शुरू होंगी पंच पूजाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.