लखनऊ: 'बुआ' मायावती और 'बबुआ' अखिलेश यादव का साथ अब छूट चुका है. एक वक्त था जब दोनों ने सपा चुनाव चिन्ह सायकिल का 'सा' और बसपा चुनाव चिन्ह हाथी का 'थी' को मिलाकर 'साथी' गठबंधन बनाया था. लेकिन अब अखिलेश बसपा की कब्र खोदने में जुटे हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश ने कई बसपा नेताओं को सपा में शामिल किया
बसपा के कई नेताओं ने हाल के समय में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. सपा के खेमे में जाने वाले नेताओं में ताजा नाम रामप्रसाद चौधरी का है. जो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जानेमाने ओबीसी नेता हैं. उन्हें दो महीने पहले बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया था. 
सपा खेमें से जानकारी मिल रही है कि आने वाले समय में कई और बसपा नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 



पहले भी कई बसपा नेता हो चुके हैं सपा में शामिल 
बसपा छोड़कर सपा में शामिल होने वाले 5 बार के विधायक रामप्रसाद चौधरी कोई नए नहीं है. इसके पहले भी मोहनलालगंज से बसपा प्रत्याशी रहे सीएल वर्मा, पूर्व मंत्री रघुनाथ प्रसाद शंखवार, परशुराम निषाद (गोरखपुर), सुनील गौतम, मान सिंह पाल (जालौन) और उमेश पांडेय (मऊ) सपा से जुड़ चुके हैं. 


2022 चुनाव तैयारी कर रहे हैं अखिलेश
सपा के हवाले से जानकारी आ रही है कि अखिलेश यादव साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तैयारी में जुटे हुए हैं. वह जाति के आधार पर गठबंधन तैयार कर रहे हैं. जिस विधानसभा क्षेत्र में जो जाति प्रभावशाली है. उस समुदाय के नेता को वह पार्टी में शामिल कर रहे हैं. इस बात के संकेत इससे भी मिलते हैं कि कि अखिलेश का रामकरन निर्मल को लोहिया वाहिनी और अरविंद गिरि को समाजवादी युवजन सभा का अध्यक्ष बनाया है. 
एक तरह से देखा जाए तो अखिलेश एक बार फिर से दलित ओबीसी वोटों का विनिंग कांबिनेशन तैयार करने की फिराक में दिख रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-क्या भाजपा के करीब जा रही हैं मायावती ?


ये भी पढ़ें-भीम आर्मी के चंद्रशेखर को मायावती ने बताया स्वार्थी


ये भी पढ़ें-CAA पर हुई हिंसा के बाद अखिलेश यादव चमका रहे हैं अपनी राजनीति?


ये भी पढ़ें-सीबीआई के रडार पर अखिलेश यादव!