नोएडा में एक और कोरोना संक्रमित मिला, सोसायटी 2 दिन के लिए सील
सोसायटी को दो दिन के लिए सील या लॉकडाउन कर दिया गया है, अब न यहां कोई अंदर आ सकेगा, न कोई बाहर जा सकेगा. यह मामला नोएडा सेक्टर 74 की केपटाउन सोसायटी का है. सोसायटी को बंद करने का आदेश डीएम की तरफ से आया है. यह शख्स फ्रांस से लौटा था. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की पूर्ति को नहीं रोका जाएगा.
नोएडाः गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में एक और शख्श कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के नए मामले के चलते सोसायटी में हड़कंप मच गया. इसके चलते सेक्टर 74 स्थित सोसायटी को सील किया गया है. डीएम बीएन सिंह के आदेश पर सोसायटी सील कर दी गई है. 21-23 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. फ्लैट में रहने वाले सभी लोग को घरों में रहने की सलाह दी गई है.
नोएडा में कोरोना का 5वां मामला
सोसायटी को दो दिन के लिए सील या लॉकडाउन कर दिया गया है, अब न यहां कोई अंदर आ सकेगा, न कोई बाहर जा सकेगा. यह मामला नोएडा सेक्टर 74 की केपटाउन सोसायटी का है. सोसायटी को बंद करने का आदेश डीएम की तरफ से आया है. यह शख्स फ्रांस से लौटा था. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की पूर्ति को नहीं रोका जाएगा.
आदेश में लिखा है कि कोरोना का मरीज मिलने की वजह से सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी को पूरी तरह से (आवासीय टॉवर भी) सील किया जाता है. यह लॉकडाउन 21 तारीख को सुबह 10 बजे लगाया गया है और 23 तारीख को शाम 7 बजे तक जारी रहेगा. नोएडा का यह कोरोना का 5वां मामला है.
कश्मीरी छात्रों ने किया आइसोलेशन का विरोध, तोड़फोड़ मचाई
यूपी में कोरोना के 23 मरीज
आदेश में क्या कहा गया है कि सोसायटी के परिसर को दो दिन के लिए सील किया जा रहा. सबके सहयोग की जरूरत है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सुविधाओं को छूट होगी. आप सभी को इस दौरान घरों में ही रहना है, इस दौरान हमारा सहयोग करें, हम सब इस परेशानी से जल्द निकल आएंगे. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
अबतक इसके 259 मामले सामने आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 23 मरीज मिल चुके हैं.
भारत में अब तक कोरोना के 258 मरीज
भारत में अब तक कोरोना (Coronavirus) के 258 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 39 मरीज विदेशी हैं. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 52 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की खबर ये है कि इस वायरस की चपेट में आने वाले 23 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि चार लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली हैं. आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में 49, केरल में 33 जबकि दिल्ली में 25 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है.
डरावना है ये तथ्य : दुबारा भी हो सकता है संक्रमण
मोहाली में कोरोना के दो नए मरीज मिले
इस बीच पंजाब के मोहाली में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को मोहाली में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. यहां कोरोना वायरस मरीज के संपर्क में आने पर उसके दोस्त को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. अब तक मोहाली के कुल 4 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.
22 तारीख से सभी ट्रेनों की पैंट्री बंद
22 तारीख से सभी ट्रेनों की पैंट्री बंद कर दी गई है. राजधानी शताब्दी टाइप ट्रेन जिसके लिए सेंट्रल किचन में खाना बनता है और जिसका पैसा पहले से ले लिया जाता है वो जारी रहेगा. अगले आदेश तक सभी स्टेशनों के फ़ूड प्लाजा, फूड कोर्ट वगैरह बंद है. सभी ठेकेदारों और लाइसेंस धारियों से अपने स्टाफ का खयाल रखने का निर्देश है.