Antilia case: मनसुख हिरेन की हत्या हुई तो मौके पर था Sachin Vaze, सबूतों में खुलासा

सचिन वझे (Sachin Vaze) ने इस पूरी वारदात के समय बहुत शातिराना रुख अख्तियार करने की कोशिश की. उसने ठीक इसी दिन डोंगरी इलाके में टिप्सी बार में रेड का नाटक किया, ताकि अगर मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की हत्या मामले की कोई जांच भी होती हो तो वह जांच की दिशा को ये कहकर भटका सके कि वो तो उस रात मुंबई के डोंगरी इलाके में ही था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2021, 10:51 AM IST
  • टिप्सी बार के CCTV फुटेज से वझे की चाल का खुलासा
  • मनसुख हिरेन को बेहोश करके मारा गया, हो रही है जांच
Antilia case: मनसुख हिरेन की हत्या हुई तो मौके पर था Sachin Vaze, सबूतों में खुलासा

मुंबई: एंटीलिया केस के बाद मनसुख हिरेन की हत्या मामले  (Mansukh Hiren Murder Case) में बड़ी बात सामने आई है. सामने आया है कि मनसुख हिरेन की हत्या के समय सचिन वझे (Sachin Vaze) वारदात स्थल पर मौजूद था. यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद वझे (Sachin Vaze) मुंबई वापस आया और रात में करीब 11:48 बजे डोंगरी इलाके में पहुंचा.

यहां टिप्सी बार में रेड का नाटक रचा. महाराष्ट्र ATS के दस्तावेजों और सबूत इन सारी बातों की गवाही दे रहे हैं. इन्हें NIA को सौंप दिया गया है. 5 मार्च को हिरेन (Mansukh Hiren) का शव ठाणे में कलवा क्रीक में मिला था.

टिप्सी बार में किया रेड का नाटक
सचिन वझे (Sachin Vaze) ने इस पूरी वारदात के समय बहुत शातिराना रुख अख्तियार करने की कोशिश की. उसने ठीक इसी दिन डोंगरी इलाके में टिप्सी बार में रेड का नाटक किया, ताकि अगर मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की हत्या मामले की कोई जांच भी होती हो तो वह जांच की दिशा को ये कहकर भटका सके कि वो तो उस रात मुंबई के डोंगरी इलाके में ही था.

टिप्सी बार के CCTV फुटेज से भी इस बात का खुलासा हुआ है कि रेड के समय सचिन वझे मौजूद था.

मोबाइल की लोकेशन ने उगला सच
ठाणे के घोडबंदर से आने के बाद सचिन वझे (Sachin Vaze) बड़ी चालाकी से पहले मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर गया. इसके बाद CIU के अपने ऑफिस में गया और फिर अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा दिया, ताकि उसका लोकेशन कमिश्नर ऑफिस ही दिखे.

हालांकि सचिन वझे ने ATS को अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि 4 मार्च को वो पूरे दिन मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर के CIU ऑफिस में था, लेकिन मोबाइल की लोकेशन के मुताबिक वो दोपहर में 12.48 मिनट पर चेंबूर के MMRDA कॉलोनी में था.

यह भी पढ़िएः महाराष्ट्र के बहुचर्चित एंटीलिया केस में क्या है ताजा अपडेट, यहां जानिए

और भी कई रहस्य, जिनका खुलाना बाकी 
जानकारी के मुताबिक, मनसुख हिरेन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आया है कि उसके चेहरे के बाएं हिस्से में हत्या से पहले चोट लगी थी. जांच अफसरों ने हिरेन को बेहोश करने वाले केमिकल सुंघाए जाने का भी संदेह जताया है. उन्हें शक है कि हिरेन के चेहरे पर चोट उस वक्त लगी होगी, जब आरोपी उन्हें क्लोरोफॉर्म सुंघा रहे होंगें.

क्लोरोफॉर्म से बेहोश करते ही उसकी हत्या कर दी गई, ऐसा कहा जा रहा है. मनसुख हिरेन की लाश जब मिली थी तो उसके मास्क के पीछे मुंह और नाक के अंदर रुमाल थे, लेकिन वे बंधे नहीं थे. 

Sachin Vaze पर यूएपीए लगा
 राष्ट्रीय जांच एजेंसी मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) हत्या मामले की जांच करेगी. ठाणे की अदालत ने महाराष्ट्र एटीएस को मनसुख हिरेन हत्या मामले में जांच रोकने और इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने के लिए कहा है. महाराष्ट्र एटीएस के द्वारा मामला ना सौंपे जाने के बाद एनआईए ने ठाणे सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं जांच हाथ में आते ही एनआईए ने सचिन वझे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसपर UAPA लगा दिया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़