कोलकाताः पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल और बुलबुल साहा ने शादी रचा ली है. 66 वर्षीय अरुण लाल ने अपनी उम्र से 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ शादी की बंधन में बंधे. अरुण लाल की यह दूसरी शादी है. कोलकाता में हुए एक समारोह में दोनों एक दूजे के हो गए. शादी के बाद दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में बुलबुल साहा अरुण लाल के कंधे पर हाथ नजर रखे नजर आ रही है वहीं दूसरे हाथ में पीले कलर का डिजाइनर पर्स पकड़ी हुई हैं. एक
कोलकाता में संपन्न हुई शादी
कोलकाता के एक होटल में संपन्न हुई इस शादी में कई पूर्व खिलाड़ी भी शिकरत करने पहुंचे. जिसमें सबा करीम समेत कई अन्य लोग शामिल हुए. शादी होने के बाद दोनों ने मिलकर केक काट और इस पल को सेलिब्रेट किया.
बता दें कि अरुण लाल की नई वाइफ बुलुबल साहा पेशे से स्कूल टीचर हैं. वह अभी एक स्कूल में पढ़ा रही हैं. बुलबुल साहा काफी अच्छी कुकिंग करती हैं और उन्हें यह पसंद भी है. साल 2019 में उन्होंने एक कुकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था.
पिछले महीने हुई थी सगाई
पहली पत्नी के साथ अरुण लाल का तलाक हो चुका है. यह उनकी दूसरी शादी है. बताया जा रहा है कि उन्होंने पहली पत्नी की सहमति के बाद दूसरी शादी की है. अरुण और बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं. खबरों के मुताबिक दोनों ने पिछले महीने ही सगाई की थी.
क्रिकेट में अरुण लाल का रिकॉर्ड
बता दें कि अरुण लाल ने भारत की ओर से 16 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 729 रन बनाए हैं. अरुण लाल ने 13 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं जिसमें 122 रन बनाए हैं. अरुण लाल साल 1982 में अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू किया और आखिरी मैच साल 1989 में खेला.
ये भी पढ़ें- यूपी के मुजफ्फरनगर से 900 करोड़ का ड्रग्स बरामद, जानें शाहीन बाग कनेक्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.