'ये लोग केवल मणिपुर पर बोल रहे', विपक्षी गठबंधन को असम CM ने बताया पक्षपाती

असम के सीएम ने कहा- यह पक्षपातपूर्ण है और केवल ‘मणिपुर की घटना के खिलाफ' बोल रहा है. शर्मा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन देश के अन्य राज्यों में हो रही घटनाओं को लेकर कुछ नहीं बोल रहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2023, 10:38 PM IST
  • विपक्षी गठबंधन पर उठाए सवाल.
  • बोले- केवल मणिपुर की हो रही चर्चा.
 'ये लोग केवल मणिपुर पर बोल रहे', विपक्षी गठबंधन को असम CM ने बताया पक्षपाती

गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ दिक्कत यह है कि यह पक्षपातपूर्ण है और केवल ‘मणिपुर की घटना के खिलाफ' बोल रहा है. शर्मा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन देश के अन्य राज्यों में हो रही घटनाओं को लेकर कुछ नहीं बोल रहा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी, यह अंतर्निहित पूर्वाग्रह ही वास्तव में ‘इंडिया’ की दिक्कत है. केवल मणिपुर के खिलाफ बोलें और दूसरों के लिए बोलने वालों को दंडित करें.’ 

'हमारी प्रतिबद्धता प्रत्येक नागरिक के लिए'
हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट किया, ‘भारत में, हमारी प्रतिबद्धता प्रत्येक नागरिक के प्रति है - चाहे वह मणिपुर का हो, या राजस्थान का या पश्चिम बंगाल का या असम का हो. भारत जीतेगा, भारत को जीतना ही है.’ 

राहुल गांधी ने साधा था पीएम मोदी पर निशाना
इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन की आलोचना करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी, आप हमें जो चाहें संबोधित कर लें. हम इंडिया हैं. हम मणिपुर पर मरहम लगाने और हर महिला एवं बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम राज्य के सभी लोगों के जीवन में प्यार और शांति वापस लाएंगे. हम मणिपुर में भारत की अवधारणा का पुनर्निर्माण करेंगे.’ 

कांग्रेस ने किया पलटवार
'औपनिवेशिक' नाम चुनने के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की आलोचना करने को लेकर हिमंत विश्व शर्मा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि उन्हें (शर्मा को) यह बात प्रधानमंत्री मोदी को बतानी चाहिए, जिन्होंने सरकारी योजनाओं को 'स्किल इंडिया' और 'स्टार्ट-अप इंडिया' जैसे नाम दिए हैं. 

ये भी पढ़ेंः  जानें कौन थी एयर होस्टेस गीतिका शर्मा, जिसके सुसाइड केस में बरी हुआ गोपाल कांडा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़