नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच भारत सरकार ने 1 मई से कोराना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के शुरुआत का ऐलान कर दिया है. तीसरे चरण में 18 साल से अधिक की उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. 28 अप्रैल को कोविन एप्प के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. लेकिन इस बार सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में भी टीका लगाया जाएगा.
सरकार ने ऐलान किया था कि राज्य सरकारें वैक्सीन निर्माताओं से सीधे टीका खरीद सकेंगी. 50 प्रतिशत वैक्सीन फार्मा कंपनियां सीधे राज्यों को बेच सकेंगी. निजी अस्पतालों में भी टीके लगाए जाएंगे. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों में लगने वाले टीके की कीमत का घोषणा करने के लिए कंपनियों को निर्देश दिए थे.
कोविशील्ड की कीमत का ऐलान सीरम इंस्ट्टीट्यूट ने कर दिया था. ऐसे में अन्य वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने शनिवार को कीमतों का ऐलान कर दिया. कंपनी ने कहा, कोविड-19 के अपने टीके 'कोवैक्सीन' को वो राज्य सरकारों को 600 रुपये प्रति खुराक की दर से उपलब्ध करायेगी.
हैदराबाद की इस कंपनी ने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों के लिए इस वैक्सीन के एक खुराक की कीमत 1,200 रुपये प्रति डोज होगी.
भारत बायोटेक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एम एल्ला ने कहा कि उनकी कंपनी केन्द्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से कोवैक्सीन की आपूर्ति कर रही है और केन्द्र अपनी ओर से यह वैक्सीन मुफ्त वितरित कर रहा है.
एल्ला ने कहा, 'हम यह बताना चाहते हैं कि कंपनी की आधी से अधिक उत्पादन क्षमता, केन्द्र सरकार को आपूर्ति के लिए आरक्षित की गई है. उन्होंने कहा कि कोविड, चिकनगुनिया, जीका, हैजा और अन्य संक्रमणों के लिए वैक्सीन विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि वैक्सीन की लागत वसूल हो.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.