नई दिल्लीः बुधवार 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ के साथ ही मध्य प्रदेश की कमान पूरी तरह से मोहन यादव के हाथों में आ गई है. कैबिनेट की पहली बैठक में ही मोहन यादव की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो CM मोहन यादव ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने और खुले में मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है.
नियम का पालन न करने पर लगेगा जुर्माना
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस नियम का पालन नहीं करने वाले पर जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही आदतन अपराधी की जमानत निरस्त करने की बात कही गई है. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मध्य प्रदेश सरकार राम मंदिर जाने वालों का स्वागत करेगी.
CM मोहन यादव ने कहा, 'आज हमने कैबिनेट की पहली बैठक में कई चर्चाएं की हैं और कई बड़े निर्णय भी लिए गए हैं. खुले में मांस या अंडे की दुकान चलाने को लेकर भारत सरकार ने भी निर्देश जारी किए हैं. मध्य प्रदेश में भी इसके पालन के लिए हमने सख्त निर्देश जारी किए हैं.'
3 दिसंबर को जारी हुए चुनावी नतीजे
उन्होंने आगे कहा, '22 जनवरी को बड़ा कार्यक्रम है. कारसेवकों पर अत्याचार हुए थे. राम मंदिर के मार्ग में इस बार मध्य प्रदेश सरकार अयोध्या जाने वालों का जगह-जगह स्वागत करेगी.' बता दें कि मध्यप्रदेश की 220 विधानसभा सीटों पर चुनाव 17 नवंबर को हुए थे. वहीं, चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए गए थे.
163 सीटों पर BJP को मिली जीत
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में वापसी हुई और 220 में से 163 सीटें हासिल हुईं. हालांकि, बहुमत हासिल होने के बाद भी बीजेपी को मुख्यमंत्री का ऐलान करने में एक हफ्ते का समय लगा. एक हफ्ते के बाद मोहन यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायकी जीते हैं. इसके अलावा उन्हें संघ का करीबी भी माना जाता है. मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.