नई दिल्ली: Israel Hezbollah War: इजरायल की ओर से लगातार हिजबुल्लाह पर हमला जारी है. इजरायली सेना लगातार हिजबुल्लाह को बड़ा नुकसान पहुंत रही है. वहीं अब लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के मीडिया संबंध प्रमुख मोहम्मद अफीफ की इजरायली हमले में मौत हो गई है.
मीडिया प्रमुख की हुई मौत
'टाइम्स ऑफ इजरायल' के मुताबिक हिजबुल्लाह ने ही मोहम्मद अफीफ की मौत होने की पुष्टि की है. अफीफ की मौत मध्य बेरूत में सीरीयाई बाथ पार्टी के मुख्यालय पर इजरायली सेना के हमले में हुई. वहीं इजरायल की ओर से अभी तक हिजबुल्ला के प्रवक्ता की हत्या की पुष्टि नहीं हुई है.
हिजबुल्लाह के लिए की प्रेस कांफ्रेस
'अल जजीरा' के मुताबिक अफीफ ने हिजबुल्लाह के लिए कई बार प्रेस कांफ्रेस की है, जिसमें इजरायली बमबारी को लेकर जानकारी दी गई है. अफीफ ने कई सालों तक हिजबुल्लाह के अल मनार टीवी स्टेशन का प्रबंधन भी किया है. हाल ही में पत्रकारों को लेकर दिए गए अपने बयान में अफीफ ने कहा थाकि हिजबुल्लाह के पास इजरायल के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने के लिए पर्याप्त हथियार हैं.
इजरायली प्रधानमंत्री के घर हुआ हमला
बता दें कि रविवार 17 नवंबर 2024 को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर फ्लेयर्स फेंके गए. इसको लेकर 3 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं शनिवार 16 नवंबर 2024 को भी पीएम के घर पर 2 फ्लेयर्स फेंके गए, जो सीधा घर के आंगन पर जा गिरे, हालांकि उस दिन पीएम और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था.
यह भी पढ़िएः Kailash Gehlot: दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा, क्यों बोले- 'अब कोई ऑप्शन नहीं बचा'?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.