लाउडस्पीकर विवाद: CM Yogi ने दिखाई सख्ती, यूपी में गाइडलाइन तोड़ने वालों की खैर नहीं..

उत्तर प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि साउंड सिस्टम की आवाज  धार्मिक परिसर से बाहर न जाए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 19, 2022, 11:34 AM IST
  • लाउडस्पीकर की आवाज परिसर से बाहर न जाए
  • गाइडलाइन का पालन नहीं की तो होगी कार्रवाई
लाउडस्पीकर विवाद: CM Yogi ने दिखाई सख्ती, यूपी में गाइडलाइन तोड़ने वालों की खैर नहीं..

नई दिल्ली: देशभर में लाउडस्पीकर और अज़ान की आवाज को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी पहल करते हुए यूपी में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर अहम गाइडलाइन जारी की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है. इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि साउंड सिस्टम की आवाज उस धार्मिक परिसर से बाहर न जाए.

धार्मिक परिसर से बाहर न जाए आवाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि साउंड सिस्टम की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर न जाए. इसके अलावा योगी सरकार ने बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस या शोभा यात्रा के साथ ही माइक की आवाज को परिसर तक ही रखने का आदेश दिया है.

यूपी सरकार ने कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है. माइक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए. जिससे कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. यही नहीं योगी के आदेश में कहा गया है कि नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें.

इसी शर्त पर दी जा सकती है अनुमति

मुख्यमंत्री ने कहा कि साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की अनुमति केवल इसी शर्त पर दी जा सकती है कि इससे दूसरे लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही नए धार्मिक स्थलों पर माइक और साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति न दी जाए. सीएम योगी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों से इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है.

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश की कानून-व्यवस्था का हाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि गाइडलाइन का पालन न करवाने पर दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- मस्जिद के पास नहीं बजा सकते हैं लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा, इस जिले के प्रशासन का है ये आदेश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़