Bihar Floor Test: RJD को सरकार बनाने के लिए चाहिए कितने MLA? जानें विधानसभा का पूरा गणित

Bihar Floor Test News: बिहार में 243 विधानसभा सदस्य हैं, सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरूरत है. फिलहाल NDA के पास बहुमत माना जा रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 12, 2024, 11:15 AM IST
  • जीतनराम मांझी पर हैं सबकी नजरें
  • बेटे को अहम मिनिस्ट्री न मिलने से नाराज
Bihar Floor Test: RJD को सरकार बनाने के लिए चाहिए कितने MLA? जानें विधानसभा का पूरा गणित

नई दिल्ली: Bihar Floor Test News: बिहार में कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार NDA सरकार के पक्ष में बहुमत पेश करेंगे. बीते बंगाल विधानसभा चुनाव का एक नारा 'खेला होबे' बिहार में 'खेला होगा' की शक्ल ले चुका है. फिर चाहे सत्ता पक्ष के विधायक हों या विपक्ष के, हर कोई यही नारा कह रहा है. पूर्व डिप्टी सीएम और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश के BJP के साथ जाने के बाद कहा था कि खेल अभी बाकी है. चलिए, जानते हैं कि बिहार विधानसभा का गणित क्या है?

बिहार में कुल कितने विधायक
बिहार में विधानसभा के 243 सदस्य हैं, बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा आवश्यक है. यानी जिसके पक्ष में 122 विधायक होंगे, वही राज्य में सरकार चलाएगा और मुख्यमंत्री बनेगा. 

NDA के पास है बहुमत
फिलहाल यह माना जा रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन NDA के पास बहुमत है. BJP के पास 78 और JDU के पास 45 विधायक हैं. इनकी संख्या 123 होती है, जो बहुमत से ज्यादा है. यदि इनमें जीतनराम मांझी की पार्टी के 4 विधायक और 1 निर्दलीय भी जोड़ लें तो कुल संख्या 128 होती है.

RJD को 7 MLA की जरूरत
दूसरी ओर, RJD का कांग्रेस और CPI (ML) के साथ गठबंधन है. RJD के पास 79, कांग्रेस के पास 19 और CPI (ML) के पास 12 विधायक हैं. इनके अलावा CPI के 2  CPIM के 2 विधायक और एक निर्दलीय हैं. इनकी कुल संख्या 115 है. जो बहुमत से कम हैं. RJD को सरकार बनाने के लिए 7 विधायकों की जरूरत और पड़ेगी.

मांझी पर नजरें
HAM पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी अपने बेटे को बड़ा मंत्रालय न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीती शाम से ही उनका फोन स्विच ऑफ है. यदि मांझी RJD के पक्ष में आते हैं, तो भी सरकार बनना मुश्किल है. यदि JDU के असंतुष्ट विधायक RJD के पाले में आते हैं, तो बड़ा खेल हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Bihar floor test Live: विधानसभा पहुंचे सभी दलों के विधायक, स्पीकर हटाने के लिए होगा मतदान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़