बिहार में KGF से भी बड़ा है सोने का भंडार, सरकार ने दे दी खोज की मंजूरी

बिहार में देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के एक सर्वे के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार मौजूद है. बिहार सरकार ने इसे खोजने की अनुमति देने का फैसला किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2022, 07:03 PM IST
  • खोज में लगी एजेंसियों के साथ हो रहा विमर्श
  • केंद्रीय खान मंत्री ने भी किया था सोने का जिक्र
बिहार में KGF से भी बड़ा है सोने का भंडार, सरकार ने दे दी खोज की मंजूरी

नई दिल्लीः बिहार में देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के एक सर्वे के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क समेत लगभग 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार मौजूद है. बिहार सरकार ने इसे खोजने की अनुमति देने का फैसला किया है.

आपने हाल ही में आई केजीएफ 2 फिल्म देखी होगी, जिसमें कोलार गोल्ड फील्ड्स में सोने की खदान दिखाई गई थी. बताया जाता है कि उन खदानों से 121 वर्ष में 900 टन सोना निकाला गया. बाद में सोना निकालने में खर्च ज्यादा आने पर इसे बंद कर दिया गया था. जहां केजीएफ से 900 टन सोना निकाला गया वहीं सर्वे में पता चला है कि जमुई में 22.28 करोड़ टन सोने का भंडार मौजूद है.

खोज में लगी एजेंसियों के साथ हो रहा विमर्श
अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त हरजोत कौर बम्हरा ने बताया, ‘राज्य का खान और भूतत्व विभाग जमुई में सोने के भंडार के अन्वेषण के लिए जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) सहित अन्वेषण में लगी एजेंसियों के साथ परामर्श कर रहा है.’ उन्होंने बताया, ‘जीएसआई के निष्कर्षों का विश्लेषण करने के बाद परामर्श प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें जमुई जिले के करमाटिया, झाझा और सोनो जैसे क्षेत्रों में सोने की मौजूदगी का संकेत मिला था.’ 

बम्हरा ने कहा कि राज्य सरकार के एक महीने के भीतर जी-तीन (प्रारंभिक) चरण के अन्वेषण के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में, जी दो (सामान्य) श्रेणी का अन्वेषण भी किया जा सकता है. 

केंद्रीय मंत्री ने भी किया था जिक्र
केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले साल लोकसभा को बताया था कि भारत के सोने के भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बिहार की है. एक लिखित जवाब में जोशी ने कहा था कि बिहार में 22.28 करोड़ टन स्वर्ण धातु है, जो देश के कुल स्वर्ण भंडार का 44 प्रतिशत है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘नेशनल मिनरल इन्वेंटरी के अनुसार, देश में एक अप्रैल 2015 को प्राथमिक स्वर्ण अयस्क के कुल संसाधन 654.74 टन के साथ स्वर्ण धातु 50.18 करोड़ टन होने का अनुमान है और इसमें से बिहार के पास 22.28 करोड़ टन (44 प्रतिशत) अयस्क है जिसमें 37.6 टन धातु है.’

यह भी पढ़िएः अब काशी के लिए होगी कारसेवा? विनय कटियार की मांग- ज्ञानवापी में मुस्लिमों का प्रवेश बंद हो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़