छत्तीसगढ़: विमान से टकराया पक्षी तो रद्द करनी पड़ी उड़ान

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 14, 2021, 03:38 PM IST
  • रायपुर में टला बड़ा हादसा
  • विमान से टकराया पक्षी
छत्तीसगढ़: विमान से टकराया पक्षी तो रद्द करनी पड़ी उड़ान

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस फ्लाइट के टेक ऑफ के दौरान एक चिड़िया विमान से टकरा गई. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और विमान को रनवे पर सुरक्षित ढंग से उतार लिया गया. यह हादसा रनवे नंबर 24 में हुआ है.

विमान से टकराया पक्षी

विमान में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह समेत 179 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट अथॉरिटी अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे (Swami Vivekananda Airport) के रनवे पर चढ़ते समय एक पक्षी से टकराने के बाद दिल्ली जाने वाला एक विमान उड़ान नहीं भर सका. 

ये भी पढ़ें- Defence Corridor के अलीगढ़ नोड का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें

इंजीनियरों की टीम कर रही है फ्लाइट की जांच

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 10.05 बजे एअर ​इंडिया का विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था. विमान जब रनवे पर था तब उससे पक्षी टकरा गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद विमान को रोक लिया गया. बता दें कि चिड़िया से टकराने के बाद फ्लाइट सुरक्षित ढंग से नीचे उतार लिया गया. इसके बाद इंजीनियरों द्वारा इसकी जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई हैं कि फ्लाइट को कितना नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- Aligarh: सीएम योगी की तारीफ, डिफेंस कॉरिडोर और किसानों की बात, 7 points में समझिए क्या-क्या बोले पीएम मोदी

केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह के निजी कर्मचारियों ने बताया कि वह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रही थीं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़