Aligarh: सीएम योगी की तारीफ, डिफेंस कॉरिडोर और किसानों की बात, 7 points में समझिए क्या-क्या बोले पीएम मोदी

PM Modi in Aligarh: राजा सुहैलदेव हों या राजा महेंद्र प्रताप सिंह उन्हें भुला दिया गया. आज हमारी नई पीढ़ी उन्हें नहीं जानती है. 20वीं सदी की गलती को 21वीं सदी में सुधारने की ये एक कोशिश हैः पीएम मोदी

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 14, 2021, 04:34 PM IST
  • पीएम मोदी ने दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह को याद किया
  • 20वीं सदी की गलती को 21वीं सदी में सुधारने की कोशिश: पीएम मोदी
Aligarh: सीएम योगी की तारीफ, डिफेंस कॉरिडोर और किसानों की बात, 7 points में समझिए क्या-क्या बोले पीएम मोदी

नई दिल्लीः PM Modi in Aligarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचे. उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का उद्घाटन किया और राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी. UP Election 2022 की चुनावी सुगबुगाहटों के बीच पीएम मोदी का ये दौरा सौगात, शिक्षा, सौहार्द, सुरक्षा और संस्कृति के मेल-जोल वाला रहा. 

पीएम मोदी के संबोधन में पांच तथ्य
खास बात रही कि पीएम के संबोधन में भी ये चारों ही तथ्य महत्वपूर्ण तरीके से शामिल रहे. उन्होंने अलीगढ़ के ताले की कहानी सुनाई तो डिफेंस कॉरिडोर की बात करते सुरक्षा के मुद्दे पर जोर दिया, पिता के मुस्लिम दोस्त की कहानी सुनाकर सौहार्द की बात की, राधाअष्टमी का जिक्र करके संस्कृति को शब्दों में पिरोया.

विश्वविद्यालय की स्थापना से शिक्षा पर जोर दिया और सीएम योगी की तारीफ, किसानों के हित और निवेश की बात करते हुए सौगातों को भी तवज्जो दी. 

पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के बाद कहा कि यूपी के लिए यह बहुत बड़ा दिन है. राधाष्टमी भी है, आज के दिन को यह अवसर और भी पुनीत बनाता है. बृजभूमि के कण-कण में राधा ही राधा बसी हैं. उन्होंने देश को राधाष्टमी की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि विकास के इतने बड़े कार्यों की शुरुआत इस पवित्र दिन से हो रही है.

पीएम ने याद किया अलीगढ़ का ताला
पीएम मोदी ने अपने बचपन की एक कहानी सामने रखी. उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम मेहरबान हमारे यहां गांव में आते थे. मेरे पिताजी जी बहुत अच्छी दोस्ती थी. वह हमारे यहां ताला बेचने आते थे. दिन भर वसूलकर जो रुपये मिलते थे, मेरे पिताजी के पास रखते थे. 5-6 दिन बाद जब जाते थे, तब सारे रुपये मेरे पिता से ले जाते थे. यूपी के दो शहरों से हम बहुत परिचित रहे, एक अलीगढ़ तो दूसरा सीतापुर. हमारे गांव में अगर किसी को आंख की बीमारी का इलाज कराना है तो लोग कहते थे सीतापुर जाओ.

'लोग अपने घर या दुकान की सुरक्षा के लिए अलीगढ़ के भरोसे रहते थे क्योंकि अलीगढ़ का ताला लगा होता था तो लोग निश्चिंत हो जाते थे. अब अलीगढ़ के लोग लोगों के घरों-दुकानों की ही नहीं, अलीगढ़ के डिफेंस इंडस्ट्री में बने प्रॉडक्ट्स पूरे देश की सुरक्षा करेंगे.

क्या रहा संबोधन में खास, जानिए ये 7 पॉइंट्स

1. पीएम मोदी ने हाल ही में दिवंगत हुए वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण सिंह को याद किया. उन्होंने कहा कि आज कल्याण सिंह जी हमारे साथ होते तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस सेक्टर में बन रही अलीगढ़ की नई पहचान को देखकर बहुत खुश होते.

2. राजा सुहैलदेव हों या राजा महेंद्र प्रताप सिंह उन्हें भुला दिया गया. आज हमारी नई पीढ़ी उन्हें नहीं जानती है. 20वीं सदी की गलती को 21वीं सदी में सुधारने की ये एक कोशिश है.

3. 2017 से पहले गरीबों की हर योजना में पर रोक लगती थी. यूपी के लोग भूल नहीं सकते कि पहले यहां किस तरह के घोटाले होते थे, सरकारी काम भ्रष्टाचारियों के हाथ में था. सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार पूरी ईमानदारी से यूपी का विकास कर रही है. 

4. चौधरी चरण सिंह का दिखाया रास्ता देश के किसानों के लिए लाभ की राह लेकर आया. छोटे किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है. इनकी संख्या 80 फीसदी से ज्यादा है. देश के दस किसानों में से आठ के पास छोटा जमीन का टुकड़ा है. केंद्र सरकार की कोशिश है कि छोटी जोत वालों को प्रभावी बनाया जाए.

5. किसानों के खातों में एक लाख करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं. यूपी में बीते चार सालों में एमएसपी पर खरीद में नए रेकॉर्ड बने हैं. गन्ना भुगतान की समस्याओं को कम किया जा रहा है. 

6. गन्ने से बनने वाले इथनॉल का प्रयोग बढ़ाया जा रहा है. इससे वेस्ट यूपी के गन्ना किसानों को बड़ा फायदा होगा. 

7. हम डिफेंस प्रोडक्ट आयात ही करते थे. अब हम डिफेंस प्रॉडक्ट निर्यात करने की ओर बढ़ रहे हैं. कई कंपनियां यहां यूनिट लगाने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़िएः पीएम मोदी-सीएम योगी ने किया राधाअष्टमी का जिक्र, जानिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है ये पर्व

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़