नई दिल्लीः Defence Corridor: PM Modi मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंचे. वे यहां राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए आए हैं. इस दौरान मंच से डिफेंस कॉरिडोर शब्द भी बाहर आया. दरअसल मंगलवार को ही डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का उद्घाटन किया गया है. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के अलीगढ़ नोड और राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
बीते साल 2020 में चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर बनाए जाने की बात की थी, क्या है डिफेंस कॉरिडोर, जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें.
पहला सवाल, डिफेंस कॉरिडोर क्या है?
डिफेंस कॉरिडोर सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. खासतौर पर यह रक्षा क्षेत्र से जुड़ा मसला है. डिफेंस कॉरिडोर एक रूट होता है, जिसमें कई शहर शामिल होते हैं. इन शहरों में सेना के काम आने वाले सामानों के निर्माण के लिए इंडस्ट्री-उद्योग विकसित किया जाता है. कई कंपनियां इस परियोजना का हिस्सा बनती हैं. कॉरिडोर के बनने के लिए व इसके संचालन के लिए पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और एमएसएमई कंपनियां हिस्सा लेंगी.
इस कॉरिडोर में वह सभी औद्योगिक संस्थान भी शामिल होते हैं जो कि सेना के सामानों का निर्माण करते हैं. कॉरिडोर बनने के बाद यहां हथियारों से लेकर वर्दी तक के सामानों का निर्माण किया जाएगा.
PM Narendra Modi visits exhibition models of Aligarh node of UP Defence Industrial Corridor. UP CM Yogi Adityanath was also present.
PM Modi will also lay the foundation stone of Raja Mahendra Pratap Singh State University in Aligarh. pic.twitter.com/bH9Yk7LrN7
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2021
कब सामने आई डिफेंस कॉरिडोर की बात?
डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा फरवरी-2018 में हो चुकी थी. दरअसल साल 2018 में जब केंद्र सरकार अपना बजट पेश कर रही थी तो उस दौरान इस कॉरिडोर के बनाए जाने की बात कही गई थी. बजट के दौरान देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बनाए जाने की बात कही गई थी.
इसमें एक कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में बनाया जाना है, और दूसरा कॉरिडोर चेन्नई से बेंगलुरू के बीच बनाया जाना है. उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरोडिर की औपचारिक घोषणा की जा चुकी है.
उत्तर प्रदेश में कहां बनेगा कॉरिडोर?
उत्तर प्रदेश में यह कॉरिडोर अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट, कानपुर व लखनऊ में बनाया जाएगा. खास बात है कि इसका सबसे बड़ा हिस्सा झांसी में स्थापित होगा. कॉरिडोर के साठ फीसदी हिस्से की स्थापना झांसी में होगी. इसकी सबसे बड़ी वजह जमीन की आसानी से उपलब्धता व सस्ता होना है. उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण की ओर से जमीन खरीदने का काम भी किया जा रहा है.
डिफेंस कॉरिडोर में क्या होगा?
डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा उत्पाद गोला, बारूद, तोप बंदूक आदि का निर्माण होगा. कई विदेशी कंपनियां अपनी इकाई लगाएंगी. रक्षा उपकरण बनाने के बाद यहां उनका परीक्षण भी किया जाएगा. इसके लिए अलग से फील्ड फायरिंग रेंज स्थापित होगी. इससे क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर बढ़ने की संभावना है.
वहीं पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से भी इस क्षेत्र को काफी फायदा मिलेगा. मंगलवार को इसके अलीगढ़ नोड का उद्घाटन किया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.