नई दिल्ली: बिहार में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाया. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इस संबंध में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.
महागठबंधन की सरकार पर लगाए आरोप
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि 'महागठबंधन' की राज्य में सरकार बनने के बाद से अपराध बढ़े हैं.
उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार सरकार राज्य में कानून व्यवस्था की खराब होती स्थिति को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असफल हुई है. हमने मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है.'
'कानून तोड़ने वालों की मदद कर रही है पुलिस'
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, 'पुलिस कानून तोड़ने वालों की मदद कर रही है और कमजोर वर्ग की शिकायतों को सुना नहीं जा रहा है. राज्य के सभी जिलों से हत्या, डकैती और लूट की खबरें लगभग रोजाना आ रही है. राज्यपाल ने भरोसा दिया है कि वह इस मुद्दे पर गौर करेंगे.'
विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में कानून का राज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार को राज्य का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के दौरान स्थितियां बिल्कुल अलग थीं.'
इसे भी पढ़ें- Sukhwinder Singh Sukhu: कौन हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू, जो बनेंगे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.