ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेगी सीबीआई? जानिए क्या है पूरा मामला

ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसे को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2023, 10:23 PM IST
  • जानिए क्या बोले रेल मंत्री
  • हादसे पर विपक्ष उठा रहा सवाल
ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेगी सीबीआई? जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्लीः ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसे को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेलवे बोर्ड ने दुर्घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की है. यहां मीडिया से बात करते हुए वैष्णव ने कहा, "परिस्थितियों और स्थिति और प्रशासन की जानकारी जो हमें मिली है, उसे ध्यान में रखते हुए आगे की पूछताछ और जांच के लिए, रेलवे बोर्ड सीबीआई जांच की सिफारिश कर रहा है."

कांग्रेस ने उठाए सवाल
रेलमंत्री वैष्णव कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं, क्योंकि इसने कई रिपोर्टों और ऑडिट का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है, जिसमें रेलवे की चूक को उजागर किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कई अन्य लोगों ने सरकार पर निशाना साधा है और शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन त्रासदी के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो डिब्बों और ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को एक मालगाड़ी के आपस में टकरा जाने और 21 बोगियों के पटरी से उतर जाने से कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 800 से अधिक घायल हो गए.

उधर, त्तर प्रदेश में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मारे गए यात्रियों की आत्‍मा की शांति तथा घायलों के अति शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की. 

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, ओडिशा रेल हादसे में मारे गए यात्रियों की आत्‍मा की शांति तथा घायलों के अति शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना के साथ प्रदेश मुख्यालय पर प्रार्थना सभा आयोजित की गयी जिसमें पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे, प्रशासन प्रभारी महासचिव दिनेश सिंह और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस उप्र इकाई के चेयरमैन कैप्‍टन बंशीधर मिश्र समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए. बयान के अनुसार, कांग्रेसजनों ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप दीप प्रज्वलित कर कुछ पल का मौन रख शोक संवेदना व्यक्त किया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़