नई दिल्ली: देश में इंडिया (India) नाम बदलने की चर्चा तेज है. लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग सकता है. दरअसल, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि नाम बदलने की बात केवल अफवाह है. सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. अनुराग ठाकुर के इस बयान के बाद विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने राहत की सांस ली है.
अनुराग बोले- कौन फैला रहा अफवाह
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं भारत सरकार में मंत्री हूं और जी20 के लोगों में इंडिया और भारत दोनो लिखा हुआ है. फिर बेवजह की अफवाह क्यों फैलाई जा रही है कि इंडिया का नाम बदला जा रहा है. कौन है जो ऐसी अफवाह फैला रहा है.
राहुल पर साधा निशाना
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि आखिर भारत शब्द से किसी को क्या दिक्कत हो सकती है. जो लोग भारत शब्द के खिलाफ हैं, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. उनके मन में भारत को लेकर विरोध है, इसलिए जब वह विदेश जाते हैं तो वह वहां पर भारत की आलोचना करते हैं. अनुराग ठाकुर का यह हमला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर था.
विशेष सत्र अब भी अबूझ पहेली
देश के विपक्षी दलों के लिए संसद का विशेष सत्र अबूझ पहेली बना हुआ है. यहां तक कि भाजपा के नेताओं को भी इस बारे में जानकारी है. विपक्षी नेता आशंकित हैं कि भाजपा एक देश-एक चुनाव या समान नागरिक सहिंता जैसे मुद्दे को लेकर तो विशेष सत्र नहीं बुला रही. इसके बाद भारत बनाम इंडिया का मुद्दा भी उठा, लेकिन अनुराग ठाकुर की टिप्पणी के बाद विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने राहत महसूस की है.
ये भी पढ़ें- क्या देश का 'INDIA' नाम खत्म करने जा रही है मोदी सरकार, आखिर कैसे उठा ये मुद्दा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.