नई दिल्ली: एक ओर भारत देश अपने सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत से दुखी है. वहीं पड़ोसी चीन ने इस दुखद घटना को भी अवसर माना है. चीन और उसका सरकारी मीडिया बिपिन रावत की मृत्यु के बहाने भारत के खिलाफ प्रोपागैंडा फैलाने में लगा है. चीन के राज्य-संबद्ध मीडिया का कहना है कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत भारत की युद्ध की तैयारियों की कमी को उजागर करती है.
भारत में सैन्य आधुनिकीकरण ठहरे होने की बात लिखी
ग्लोबल टाइम्स, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन की ओर से संचालित एक मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया कि बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की जान लेने वाली हेलीकॉप्टर दुर्घटना ने न केवल "अनुशासन और युद्ध की तैयारियों की कमी को उजागर किया. बल्कि इस हादसे ने भारत की सैन्य आधुनिकीकरण को भारी झटका दिया है. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत में सैन्य आधुनिकीकरण अब भी ठहरा हुआ है और इसमें लंबा वक़्त लगेगा. साथ इस लेख में इसने कुछ 'विशेषज्ञों' के हवाले से कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा क्षेत्र में चीन के प्रति भारत की "आक्रामक मुद्रा" जनरल रावत की मृत्यु के बाद भी नहीं बदलेगी.
ग्लोबल टाइम्स ने हेलीकॉप्टर हादसे को मानवीय भूल बताते हुए कहा- भारतीय सेना में कमी को उजागर करता है. कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी ने सीडीएस जनरल रावत को चीन विरोधी बताया है. ग्लोबल टाइम्स को चीनी की सरकार का प्रॉपेगैंडा फैलाने वाला अख़बार भी कहा जाता है. ग्लोबल टाइम्स की टिप्पणियों की भारत में आलोचना हो रही है.
भारत में हो रहा इन टिप्पणियों का विरोध
भारत के पूर्व सेना प्रमुख जनरल वेद मलिक ने ग्लोबल टाइम्स के लेख की प्रतिक्रिया में ट्वीट किया है, ''सामाजिक मूल्यों और नैतिकता की घोर कमी है. हम चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं?'' वहीं शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है, ''अगर शर्मिंदगी का कोई चेहरा होता है तो आपका ट्विटर हैंडल इस मामले में मुफ़ीद है. बीमार.''
बता दें कि बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 11 अधिकारियों ने बुधवार को कर्नाटक के कुन्नूर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी. केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस हादसे में बचे हैं.
यह भी पढ़ें: वीर Bipin Rawat को अंतिम विदाई: रो रहा पूरा देश, जानें कब होगा अंतिम संस्कार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.