CM योगी की मंत्री ने कहा नरेंद्र मोदी भगवान के अवतार, जब तक चाहें रह सकते हैं प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताते हुये उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को कहा कि वह जब तक चाहें तब तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं.

Last Updated : Oct 26, 2022, 11:50 PM IST
  • CM योगी की मंत्री ने कहा PM मोदी भगवान के अवतार
  • वे जब चाहें बने रह सकते हैं देश के प्रधानमंत्री
CM योगी की मंत्री ने कहा नरेंद्र मोदी भगवान के अवतार, जब तक चाहें रह सकते हैं प्रधानमंत्री

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी भगवान के अवतार हैं वे जब तक चाहें प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं. ऐसा कहना देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री गुलाब देवी का. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री गुलाबी देवी एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रही थीं जहां उन्होंने ये बयान दिया. 

यूपी की मंत्री ने कहा अवतार के रूप में हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताते हुये उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को कहा कि वह जब तक चाहें तब तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं. एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों ने जब गुलाब देवी से पूछा कि कई नेता देश में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि, यह प्रजातंत्र है यहां कोई भी बयानबाजी कर सकता है, कोई प्रतिबंध नहीं है. 

"इसको हम ज्यादा महत्व नहीं देते और प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं, वह असाधारण प्रतिभा के लोग हैं, इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. अगर वो चाहें तो जब तक उनका जीवन है तब तक वो प्रधानमंत्री रहेंगे." उन्होंने कहा कि इन अटकलों से (मोदी) प्रधानमंत्री पद से हटने वाले नही हैं, न कोई दूसरा व्यक्ति आने वाला है वह एक असाधारण व्यक्तित्व हैं. 

भगवान ने अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा है

मंत्री ने कहा, ''मैं तो कहती हूं कि वे अवतार हैं, भगवान ने अपने प्रतिनिधि के रूप में उनको यहां भेजा है. वे जब जो चाहते हैं वैसा करा देते हैं, वो चाहते हैं तो घंटा बजवा देते है, वो चाहते हैं मजीरा बजवा देते हैं . वो जो चाहते हैं, कुछ भी करा देते हैं." देवी संभल जिले के चंदौसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की विधायक हैं. 

यह भी पढ़ें: भाजपा ने केजरीवाल को सुनाई खरी-खोटी, कहा- ये यू-टर्न राजनीति की पराकाष्ठा है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़